धमतरी: एक बार फिर दर्दनाक हादसे ने धमतरी के लोगों का दिल दहला दिया है. सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई. रेत से भरे ट्रक ने बाइक सवार युवक को चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही दुर्घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुटने लगी. इस हादसे से गुस्साए लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया.
ऐसे हुआ हादसा: लोगों ने बताया कि "छुही निवासी जगन्नाथ ध्रुव बाइक से अपने घर वापस लौट रहा था. तभी रेत से भरे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. हादसा इतना बड़ा था कि मौके पर उसकी मौत हो गई." कोरेगांव पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है. बुधवार को शाम 6 बजे यह हादसा हुआ. पाहंदा से ट्रक रेत भरकर धमतरी की ओर आ रहा था, तभी उसने छुही निवासी जगन्नाथ ध्रुव को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में जान गंवाने वाले जग्गनाथ की उम्र महज 21 साल थी.
ट्रक में आगजनी के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम: ट्रक में आगजनी के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची है, जो आग बुझाने का काम कर रही है. एक्सीडेंट के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया. धमतरी में लगातार रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन हादसे का कारण बनता जा रहा है. शाम के समय रेत की ढुलाई काफी तेजी से की जाती है, जिसकी वजह से हादसे होते हैं. इस बार भी यही हुआ है.
धमतरी में रेत से भरे हाईवा और ट्रक से लोगों को हमेशा खतरा बना रहता है. यह हालात धमतरी के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्र में है. कई बार पुलिस प्रशासन एक्शन लेने का काम करती है. लेकिन उसके बाद फिर पुराना ढर्रा शुरू हो जाता है.