धमतरी: जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड की डॉक्टर पुष्पा जनबन्धु के खिलाफ अब तक कार्रवाई नहीं होने से नाराज युवा कांग्रेस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में विरोध प्रदर्शन किया.
बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड में एक मामला आया था, जहां समय रहते मडेली निवासी शकुंतला कमार के शव का डॉक्टर पुष्पा जनबन्धु ने पोस्टमार्टम नहीं किया था. जिससे नाराज लोगो ने डॉ. शारदा ठाकुर खंड चिकित्सा अधिकारी को कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपा था, लेकिन अब तक उस डॉक्टर के खिलाफ किसी भी प्रकार का कार्रवाई न होने को लेकर युवा कांग्रेस ने बुधवार को अस्पताल परिसर पर विरोध प्रदर्शन कर धरना दिया. इस मामले में प्रदर्शनकारियों का कहना है कि प्रशासन सिर्फ आश्वासन देता है.
देखें- डॉक्टर ने किया शव का पोस्टमार्टम करने से इंकार, कहा- 'खत्म हो चुका है ड्यूटी का समय'
इस मामले को लेकर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.शारदा ठाकुर का कहना है कि, 'मामले को जिला के अधिकारियों तक पहुंचा दी गई है और जांच टीम भी बना ली गई है. वहीं जांच के बाद ही जिला स्तर से कार्रवाई होने की बात कही जा रही है.