ETV Bharat / state

Dhamtari latest news धमतरी के रुद्री बैराज में युवक ने की आत्महत्या - धमतरी के गुजराती कॉलोनी निवासी उत्सव तन्ना

Dhamtari latest news धमतरी के रूद्री बैराज में कूदे युवक का शव मिला है. युवक सोमवार सुबह रुद्री बैराज में कूदा था.लेकिन शाम के वक्त रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत हुआ. सुबह होते ही रेस्क्यू टीम ने फिर से युवक की खोज शुरु की.जिसके बाद उसका शव गेट नंबर 9 के पास बरामद हुआ.

धमतरी के रुद्री बैराज में युवक ने की आत्महत्या
धमतरी के रुद्री बैराज में युवक ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Nov 15, 2022, 3:45 PM IST

Updated : Nov 15, 2022, 7:03 PM IST

धमतरी: सोमवार को रुद्री बराज में आत्महत्या के इरादे से कूदने वाले युवक की लाश मंगलवार की सुबह गेट नंबर 9 के पास पानी में मिली. गोताखोरों की मदद से निकालकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है. लेकिन कई तरह की चर्चा होने लगी हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. (Youth committed suicide in Rudri barrage )

कौन है मृतक : बताया गया कि धमतरी के गुजराती कॉलोनी निवासी उत्सव तन्ना उम्र 34 वर्ष का शव रुद्री बराज में मिला है. उत्सव तन्ना पोस्ट ऑफिस में अभिकर्ता के रूप में कार्य करता था. सोमवार की सुबह वह घर से निकला था. दोपहर 12:30 बजे के बाद उसका मोबाइल बंद हो गया. परिजनों को शक होने पर दोपहर बाद रुद्री बराज गेट नंबर 8 के पास उसकी स्कूटी और पानी में चप्पल मिली. जिससे डूबने की आशंका जाहिर की गई. (Rudri barrage of Dhamtari )

ये भी पढ़ें- धमतरी में सड़क हादसा, दो दोस्तों की गई जान

शाम के वक्त नहीं हुआ था रेस्क्यू : सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. शाम होने की वजह से रेस्क्यू नहीं किया गया. शव मध्यरात्रि गेट नंबर 9 में पानी में तैरते हुए दिखाई दी. सुबह गोताखोरों की मदद से बोट के माध्यम से गेट नंबर 9 के पास पहुंचकर लाश को निकाला गया. जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने बताया कि धमतरी गुजराती कालोनी निवासी उत्सव तन्ना लाश रुद्री बराज के गेट नंबर 9 में मिली है. आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है. मामले की जांच की जा रही है. Dhamtari latest news

धमतरी: सोमवार को रुद्री बराज में आत्महत्या के इरादे से कूदने वाले युवक की लाश मंगलवार की सुबह गेट नंबर 9 के पास पानी में मिली. गोताखोरों की मदद से निकालकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है. लेकिन कई तरह की चर्चा होने लगी हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. (Youth committed suicide in Rudri barrage )

कौन है मृतक : बताया गया कि धमतरी के गुजराती कॉलोनी निवासी उत्सव तन्ना उम्र 34 वर्ष का शव रुद्री बराज में मिला है. उत्सव तन्ना पोस्ट ऑफिस में अभिकर्ता के रूप में कार्य करता था. सोमवार की सुबह वह घर से निकला था. दोपहर 12:30 बजे के बाद उसका मोबाइल बंद हो गया. परिजनों को शक होने पर दोपहर बाद रुद्री बराज गेट नंबर 8 के पास उसकी स्कूटी और पानी में चप्पल मिली. जिससे डूबने की आशंका जाहिर की गई. (Rudri barrage of Dhamtari )

ये भी पढ़ें- धमतरी में सड़क हादसा, दो दोस्तों की गई जान

शाम के वक्त नहीं हुआ था रेस्क्यू : सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. शाम होने की वजह से रेस्क्यू नहीं किया गया. शव मध्यरात्रि गेट नंबर 9 में पानी में तैरते हुए दिखाई दी. सुबह गोताखोरों की मदद से बोट के माध्यम से गेट नंबर 9 के पास पहुंचकर लाश को निकाला गया. जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने बताया कि धमतरी गुजराती कालोनी निवासी उत्सव तन्ना लाश रुद्री बराज के गेट नंबर 9 में मिली है. आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है. मामले की जांच की जा रही है. Dhamtari latest news

Last Updated : Nov 15, 2022, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.