धमतरी: नेहरू गार्डन में शनिवार को एक युवक की फंदे से लटकी हुई लाश मिली है. लाश मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. लेकिन अबतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है.
लोगों ने दी पुलिस को सूचना
मॉर्निंग वॉक पर आए लोगों ने जिला अस्पताल रोड में स्थित मोतीलाल नेहरू गार्डन में लगे झूले पर फंदे से लाश लटकते हुए देखा. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची. अज्ञात युवक के शव को फंदे से उतारकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया . फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है. युवक की उम्र लगभग 22 साल है.
मंदिर के छत में लटकी मिली महिला की लाश, आत्महत्या की जताई जा रही आशंका
कोतवाली थाना प्रभारी नवनीत पाटिल ने बताया कि युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. सभी वार्डों में, आसपास के थाना क्षेत्रों में इसकी सूचना दे दी गई है. बताया गया कि थोड़ी दूर पर युवक का बैग भी मिला है. जिसमें कुछ कपड़े और नशे का सामान मिला है.
छत्तीसगढ़ में आत्महत्या की घटनाएं बढ़ी
छत्तीसगढ़ में आए दिन आत्महत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं. जिसमें पुलिस जवान, युवा और महिलाओं की तादात अधिक है. हाल के दिनों में सामने आई घटनाओं पर बात की जाए तो 18 मार्च को ही नारायणपुर में CAF जवान ने गोली मारकर आत्महत्या की है. 17 मार्च को रायपुर के देवेंद्र नगर के पास एक मंदिर में विवाहित महिला की लाश मिली है. पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.