धमतरी: नारी कोमल है, कमजोर नहीं, बुलंद हौसलों के दम पर ऊंची उड़ान भरना इन्हें बखूबी आता है. जब भी मौका मिला है तब महिलाओं ने खुद को साबित करके दिखाया है. महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ न केवल कंधे से कंधा मिलाकर चल सकती है बल्कि आगे भी निकल सकती है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हम आपको मिलाने जा रहे है एक ऐसी महिला से जिनका नाम है डॉ.सरिता दोशी.
मां प्रभादेवी सम्मान और आऊट लेडी ऑफ द ईयर सम्मान
बचपन से ही उन्होंने गरीबों की सेवा को लक्ष्य बनाकर स्काउट गाइड के तौर पर अस्पतालों में अपनी सेवाएं दी हैं. इस बीच उन्हें लोगों की तकलीफों को समझने का मौका मिला. इसके बाद सरिता यही नहीं रुकी, लगातार समाज सेवा के क्षेत्र में काम कर रही है. यही वजह है कि उन्हें मां प्रभादेवी सम्मान और आऊट लेडी ऑफ द ईयर जैसा सम्मान से नवाजा गया है.
एक साहित्यकार के तौर पर भी जानीं जाती है सरिता दोशी
सरिता दोशी को एक साहित्यकार तौर पर भी जाना जाता है. उनकी अनेक रचनाएं पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं. इनके अलावा उनकी काव्य संग्रह "इतराता है चांद" का प्रकाशन भी किया गया है. इसमें उनकी भाषा शैली की अमिट छाप दिखाई देती है. हालांकि वह बताती है कि पहले की अपेक्षा साहित्य लेखन पर कम ध्यान दे पा रही हैं, लेकिन जब भी उन्हें फुर्सत मिलता है इससे पीछे नहीं रहती हैं'.