धमतरी: पत्नी के हत्या के आरोपी को बोराई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने चरित्र शंका के चलते पत्नी को पीट पीटकर हत्या को अंजाम दिया था. पुलिस ने कर्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को सूचना मिली कि थी कि लिखमा कमारपारा गांव में आरोपी सुकचंद नेताम ने अपनी पत्नी सुनिता नेताम की चरित्र शंका को लेकर विवाद हुआ. आरोपी ने इसी बीच अपनी पत्नी की बांस, डंडे और बेल्ट से पिटाई कर उसे मार डाला. घटना की सूचना पर पुलिस की टीम घटना स्थल लिखमा कमारपारा पहुंची और गवाहों का बयान दर्ज कर मृतक के शव का पंचनामा किया.
पुलिस ने कही ये बात: एसपी धमतरी प्रशांत ठाकुर ने बताया कि "मृतिका सुनिता नेताम के पुरे शरीर में चोट लगने का निशान मिला है. आरोपी सुकचंद नेताम के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की है. आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद से ही फरार था, जिसे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है."
यह भी पढ़ें: Dhamtari News धमतरी में सरपंच ने पीट पीटकर की युवक की हत्या
आरोपी ने माना अपराध: जांच में पुलिस को आरोपी के लिखमा गांव में होने की बात पता चली. इस पर पुलिस ने गांव में दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया. पूछताछ में आरोपी सुकचंद नेताम साकिन लिखमा ने अपने अपराध को स्वीकार किया. आरोपी सुकचंद नेताम को अपनी पत्नी पर चरित्र शंका थी. इसीलिए उसने अपनी पत्नी के साथ हत्या करने के नियत से डंडा और बेल्ट से मारपीट कर उसकी हत्या कर दी. आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को थाना बोराई पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक रिमांड के लिए न्यायालय पेश किया.