ETV Bharat / state

नवागांव निगम दस्तावेजों से हटा अधारी शब्द तो गुस्साये वार्डवासियों ने किया निगम घेराव - निगम महापौर विजय देवांगन

नवागांव (Navagaon) के वार्डवासियों (Ward residents) ने नवागांव वार्ड से अधारी ( Adhari ) का नाम हटा दिये जाने के कारण निगम का घेराव किया. वार्डवासियों की मांग है कि वार्ड के नाम को पहले के तरह अधारी नवागांव (Adhari Navagaon) रखा जाना चाहिए.

angry ward residents
हटा अधारी शब्द तो गुस्साये वार्डवासी
author img

By

Published : Oct 6, 2021, 7:12 AM IST

धमतरी: धमतरी (Dhamtari) जिले के नवागांव (Navagaon) के वार्डवासियों (Ward residents) ने नगर निगम (corporation) का घेराव किया. बताया जा रहा है कि नवागांव वार्ड से अधारी (Adhari ) का नाम हटा दिया गया है, जिसके कारण वार्डवासियों ने निगम का घेराव किया. वार्डवासियों की मांग है कि वार्ड के नाम को पहले के तरह अधारी नवागांव (Adhari Navagaon) रखा जाना चाहिए.

बता दें कि मंगलवार को भारी संख्या में धमतरी के नवागांव वार्डवासी नगर निगम पहुंचे और नारेबाजी करते हुए महापौर विजय देवांगन को ज्ञापन सौंपा. वार्डवासियों का कहना है कि नवागांव वार्ड से अधारी का नाम हटा दिया गया है. ऐसे में उनकी मांग है कि वार्ड के नाम को पहले के तरह अधारी नवागांव का ही नाम दिया जाय.

धमतरी में सदर बाजार के दो ज्वैलरी शॉप में करीब 1 करोड़ की चोरी

मालगुजार अधारी से है पुराना नाता

बताया जाता है कि प्राचीन काल से नवागांव वार्ड को मालगुजार अधारी (Malguzar Adhari) के नाम से जाना जाता था. उन्होंने अपने समय में बड़े भीषण अकाल के समय भी वहां के आम जनता को यथासंभव सहयोग प्रदान करते हुए आरक्षण दिया था. जिसके कारण आम जनता ईश्वर के रूप में उन्हें पूजते थे. आगे चलकर नवागांव का पर्याय ही अधारी मालगुजार हुआ करता था. हालांकि वर्तमान समय में निगम के दस्तावेजों में अधारी शब्द हटाकर नवागांव वार्ड उल्लेखित कर दिया गया.

जानकारी मिलते ही गुस्से में किया निगम का घेराव

जिसकी खबर मिलते ही वार्डवासी उत्तेजित हो गए. जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में नारेबाजी करते हुए नगर निगम पहुंचकर घेराव किया. सारे दस्तावेजों में फिर से अधारी शब्द जोड़ने के लिए पुरजोर मांग करने लगे. सभी ने एक स्वर में मांग की कि यदि हमारे वार्ड का नाम बदला गया तो हर स्तर पर पूरे वार्डवासी विरोध करेंगे. जिसकी पूरी जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन और वहां के जिम्मेदार लोगों की होगी. बाद में वार्डवासियों ने महापौर विजय देवांगन को ज्ञापन सौंपकर पूरी जानकारी दी.

निगम महापौर ने कही आवेदन देने की बात

इधर निगम महापौर विजय देवांगन का कहना है कि राजश्व अधिकारी से जानकारी मंगवाई गई है. राजश्व के राजपत्र में 2014 और 2019 के दोनों पत्र में नवागांव ही लिखा हुआ है. अगर वार्डवासी चाहते है कि नवागांव में अधारी जोड़ना है तो उन्हें आवेदन देना होगा.

धमतरी: धमतरी (Dhamtari) जिले के नवागांव (Navagaon) के वार्डवासियों (Ward residents) ने नगर निगम (corporation) का घेराव किया. बताया जा रहा है कि नवागांव वार्ड से अधारी (Adhari ) का नाम हटा दिया गया है, जिसके कारण वार्डवासियों ने निगम का घेराव किया. वार्डवासियों की मांग है कि वार्ड के नाम को पहले के तरह अधारी नवागांव (Adhari Navagaon) रखा जाना चाहिए.

बता दें कि मंगलवार को भारी संख्या में धमतरी के नवागांव वार्डवासी नगर निगम पहुंचे और नारेबाजी करते हुए महापौर विजय देवांगन को ज्ञापन सौंपा. वार्डवासियों का कहना है कि नवागांव वार्ड से अधारी का नाम हटा दिया गया है. ऐसे में उनकी मांग है कि वार्ड के नाम को पहले के तरह अधारी नवागांव का ही नाम दिया जाय.

धमतरी में सदर बाजार के दो ज्वैलरी शॉप में करीब 1 करोड़ की चोरी

मालगुजार अधारी से है पुराना नाता

बताया जाता है कि प्राचीन काल से नवागांव वार्ड को मालगुजार अधारी (Malguzar Adhari) के नाम से जाना जाता था. उन्होंने अपने समय में बड़े भीषण अकाल के समय भी वहां के आम जनता को यथासंभव सहयोग प्रदान करते हुए आरक्षण दिया था. जिसके कारण आम जनता ईश्वर के रूप में उन्हें पूजते थे. आगे चलकर नवागांव का पर्याय ही अधारी मालगुजार हुआ करता था. हालांकि वर्तमान समय में निगम के दस्तावेजों में अधारी शब्द हटाकर नवागांव वार्ड उल्लेखित कर दिया गया.

जानकारी मिलते ही गुस्से में किया निगम का घेराव

जिसकी खबर मिलते ही वार्डवासी उत्तेजित हो गए. जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में नारेबाजी करते हुए नगर निगम पहुंचकर घेराव किया. सारे दस्तावेजों में फिर से अधारी शब्द जोड़ने के लिए पुरजोर मांग करने लगे. सभी ने एक स्वर में मांग की कि यदि हमारे वार्ड का नाम बदला गया तो हर स्तर पर पूरे वार्डवासी विरोध करेंगे. जिसकी पूरी जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन और वहां के जिम्मेदार लोगों की होगी. बाद में वार्डवासियों ने महापौर विजय देवांगन को ज्ञापन सौंपकर पूरी जानकारी दी.

निगम महापौर ने कही आवेदन देने की बात

इधर निगम महापौर विजय देवांगन का कहना है कि राजश्व अधिकारी से जानकारी मंगवाई गई है. राजश्व के राजपत्र में 2014 और 2019 के दोनों पत्र में नवागांव ही लिखा हुआ है. अगर वार्डवासी चाहते है कि नवागांव में अधारी जोड़ना है तो उन्हें आवेदन देना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.