ETV Bharat / state

इस शहर में पानी के लिए मचेगा हाहाकार,जानिए क्यों हुआ ऐसा ?

Dhamtari Nagar Nigam धमतरी नगर निगम में राइजिंग पाइप फटने से शहर में पानी की समस्या पैदा होगी.हालांकि निगम अमले ने वक्त रहते पाइपलाइन को सुधार लेने का दावा किया है.फिर भी एक से दो दिनों तक शहरवासियों को पानी के लिए तरसना पड़ सकता है.Rising Pipe Burst in Dhamtari

Dhamtari Nagar Nigam
इस शहर में पानी के लिए मचेगा हाहाकार
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 30, 2023, 9:14 PM IST

धमतरी : धमतरी निगम में आने वाले दो दिनों में पानी की किल्लत रहेगी. ब्रह्मचौक राइजिंग पाइप क्षति ग्रस्त हो गई है. इसके चलते शहर के कई वार्डों में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी. नगर निगम की ओर से सुधार कार्य चालू कर दिया गया है. लेकिन शहर की 5 बड़ी टंकियों में पानी की सप्लाई नही हो पाएगी. जिससे 25 से 30 वार्डों में पानी सप्लाई प्रभावित होगी. नगर निगम के जल विभाग का दावा है कि पानी की समस्या नहीं होने दिया जाएगा.

कितनी जगहों पर जलापूर्ति होगी प्रभावित ? :नगर निगम क्षेत्र में 40 वार्ड हैं. इन वार्डों के लिए 8 बड़ी टंकी है. जिससे वार्डों में पानी की सप्लाई होती है. ब्रह्म चौक स्थित राइजिंग पाइप फटने की वजह से पानी सप्लाई बाधित होगी. जानकारी के अनुसार इस राइजिंग पाइप से 5 बड़ी टंकियों में पानी भरा जाता है. राइजिंग पाइप के फटने के कारण शहर के ज्यादातर वार्डों में शुक्रवार की शाम पानी की समस्या होने की संभावना है. क्योंकि पाइप की मरम्मत के कारण पानी का पहुंचना मुश्किल है.

'' पाइप की मोटाई कम होने की वजह से प्रेशर ज्यादा होने लगा और पाइप फट गया. टेक्निकल टीम ने जेसीबी के माध्यम से सुधार काम शुरु किया है. इसके अलावा शहर के 125 मोटर पंपों से शहर के 40 वार्डों के बहुत सारे क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा. जिससे ऐसी समस्या होने पर बहुत राहत मिल जाती है. इसके अलावा जहां जहां पानी की कमी होगी वहां टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जाएगी.'' अवैश हाशमी,जल विभाग सभापति

अधिकारियों का दावा नहीं होगी दिक्कत : जल विभाग के अधिकारियों ने यह आश्वासन दिया है कि उन्होंने तकलीफ होने की संभावना को कम करने के लिए इंतजाम किए हैं. शुक्रवार शाम को तीन टंकी जालमपुर, महिमासागर और बठेना वार्ड में पानी सप्लाई चालू रहेगा.शहर की पांच टंकियां में बंद होने के कारण 100 से 125 मोटरों से पेयजल का इंतजाम किया जाएगा. यदि यह पूर्ति ना कर सके तो कुछ अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है कि वह निगरानी करें और असुविधा का निवारण करें.

Surguja Police Action On Ganja Smuggler: सरगुजा में नशे के खिलाफ अभियान तेज, 16 लाख से ज्यादा का गांजा बरामद, तस्कर फरार
चारधाम यात्रा में पशुओं के साथ क्रूरता की हदें पार, घोड़े को जबरन पिलाई जा रही सिगरेट, नशा करवाकर उठवाया जा रहा बोझ, केस दर्ज
korea: नशा मुक्ति केंद्र से 22 नशेड़ी फरार, शोषण से तंग आकर उठाया कदम, जांच में जुटी पुलिस

धमतरी : धमतरी निगम में आने वाले दो दिनों में पानी की किल्लत रहेगी. ब्रह्मचौक राइजिंग पाइप क्षति ग्रस्त हो गई है. इसके चलते शहर के कई वार्डों में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी. नगर निगम की ओर से सुधार कार्य चालू कर दिया गया है. लेकिन शहर की 5 बड़ी टंकियों में पानी की सप्लाई नही हो पाएगी. जिससे 25 से 30 वार्डों में पानी सप्लाई प्रभावित होगी. नगर निगम के जल विभाग का दावा है कि पानी की समस्या नहीं होने दिया जाएगा.

कितनी जगहों पर जलापूर्ति होगी प्रभावित ? :नगर निगम क्षेत्र में 40 वार्ड हैं. इन वार्डों के लिए 8 बड़ी टंकी है. जिससे वार्डों में पानी की सप्लाई होती है. ब्रह्म चौक स्थित राइजिंग पाइप फटने की वजह से पानी सप्लाई बाधित होगी. जानकारी के अनुसार इस राइजिंग पाइप से 5 बड़ी टंकियों में पानी भरा जाता है. राइजिंग पाइप के फटने के कारण शहर के ज्यादातर वार्डों में शुक्रवार की शाम पानी की समस्या होने की संभावना है. क्योंकि पाइप की मरम्मत के कारण पानी का पहुंचना मुश्किल है.

'' पाइप की मोटाई कम होने की वजह से प्रेशर ज्यादा होने लगा और पाइप फट गया. टेक्निकल टीम ने जेसीबी के माध्यम से सुधार काम शुरु किया है. इसके अलावा शहर के 125 मोटर पंपों से शहर के 40 वार्डों के बहुत सारे क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा. जिससे ऐसी समस्या होने पर बहुत राहत मिल जाती है. इसके अलावा जहां जहां पानी की कमी होगी वहां टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जाएगी.'' अवैश हाशमी,जल विभाग सभापति

अधिकारियों का दावा नहीं होगी दिक्कत : जल विभाग के अधिकारियों ने यह आश्वासन दिया है कि उन्होंने तकलीफ होने की संभावना को कम करने के लिए इंतजाम किए हैं. शुक्रवार शाम को तीन टंकी जालमपुर, महिमासागर और बठेना वार्ड में पानी सप्लाई चालू रहेगा.शहर की पांच टंकियां में बंद होने के कारण 100 से 125 मोटरों से पेयजल का इंतजाम किया जाएगा. यदि यह पूर्ति ना कर सके तो कुछ अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है कि वह निगरानी करें और असुविधा का निवारण करें.

Surguja Police Action On Ganja Smuggler: सरगुजा में नशे के खिलाफ अभियान तेज, 16 लाख से ज्यादा का गांजा बरामद, तस्कर फरार
चारधाम यात्रा में पशुओं के साथ क्रूरता की हदें पार, घोड़े को जबरन पिलाई जा रही सिगरेट, नशा करवाकर उठवाया जा रहा बोझ, केस दर्ज
korea: नशा मुक्ति केंद्र से 22 नशेड़ी फरार, शोषण से तंग आकर उठाया कदम, जांच में जुटी पुलिस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.