ETV Bharat / state

धमतरी: सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन, सोनोग्राफी लैब के संचालक को मिला नोटिस - धमतरी सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन किए जाने के मामले में जिला प्रशासन ने एक निजी एक्सरे और सोनोग्राफी लैब के संचालक के खिलाफ कार्रवाई है. स्वास्थ्य विभाग के अफसर एक्सरे और सोनोग्राफी लैब के संचालक को नर्सिंग होम एक्ट के तहत नोटिस दिए जाने की बात कह रहे हैं.

social distance news dhamtari
सोनोग्राफी लैब पर शिकंजा
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 8:35 PM IST

धमतरी: जिले में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किए जाने को लेकर दुकानदार और मेडिकल समेत अन्य संस्थानों के ऊपर लगातार कार्रवाई की जा रही है. ऐसे ही एक सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन किए जाने के मामले में जिला प्रशासन ने एक निजी एक्सरे और सोनोग्राफी लैब के संचालक के खिलाफ कार्रवाई की गई है. पिछले कुछ दिनों से इस संस्थान में भारी भीड़ जमा हो रही थी और यहां सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं किया जा रहा था.

लैब संचालक को नोटिस

कोरोना संकट के मद्देनजर पूरे प्रदेश में लॉकडाउन किया गया है और शासन-प्रशासन इसे लेकर सभी जिलों में सख्ती बरत रहे हैं. वहीं इमरजेंसी सेवाओं को यहां छूट दी गई है, जिसमें अस्पताल, नर्सिंग होम, मेडिकल क्लीनिक,टेलीमेडिसिन, डिस्पेंसरी, दवा दुकान, केमिस्ट, फार्मेसी, पैथोलॉजी, मेडिकल लैब, वेटनरी हॉस्पिटल शामिल हैं. इसके साथ ही इन संस्थानों के संचालकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कड़ाई से कराने के निर्देश दिए गए हैं, इसके बावजूद निजी सोनोग्राफी लैब में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली.

संचालक को दिया गया नोटिस

इसकी जानकारी होते ही SDM और स्वास्थ्य अधिकारी सहित पुलिस भी मौके पर पहुंची. वहां पहुंचने पर पाया गया कि लोगों की भीड़ जमा है. बड़ी संख्या में वहां लोग मौजूद थे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. जिसके बाद लैब के संचालक से पूछताछ की गई. वहीं संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं मिलने पर प्रशासन ने कार्रवाई की. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग के अफसर एक्सरे और सोनोग्राफी लैब के संचालक को नर्सिंग होम एक्ट के तहत नोटिस दिए जाने की बात कह रहे हैं.

धमतरी: जिले में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किए जाने को लेकर दुकानदार और मेडिकल समेत अन्य संस्थानों के ऊपर लगातार कार्रवाई की जा रही है. ऐसे ही एक सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन किए जाने के मामले में जिला प्रशासन ने एक निजी एक्सरे और सोनोग्राफी लैब के संचालक के खिलाफ कार्रवाई की गई है. पिछले कुछ दिनों से इस संस्थान में भारी भीड़ जमा हो रही थी और यहां सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं किया जा रहा था.

लैब संचालक को नोटिस

कोरोना संकट के मद्देनजर पूरे प्रदेश में लॉकडाउन किया गया है और शासन-प्रशासन इसे लेकर सभी जिलों में सख्ती बरत रहे हैं. वहीं इमरजेंसी सेवाओं को यहां छूट दी गई है, जिसमें अस्पताल, नर्सिंग होम, मेडिकल क्लीनिक,टेलीमेडिसिन, डिस्पेंसरी, दवा दुकान, केमिस्ट, फार्मेसी, पैथोलॉजी, मेडिकल लैब, वेटनरी हॉस्पिटल शामिल हैं. इसके साथ ही इन संस्थानों के संचालकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कड़ाई से कराने के निर्देश दिए गए हैं, इसके बावजूद निजी सोनोग्राफी लैब में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली.

संचालक को दिया गया नोटिस

इसकी जानकारी होते ही SDM और स्वास्थ्य अधिकारी सहित पुलिस भी मौके पर पहुंची. वहां पहुंचने पर पाया गया कि लोगों की भीड़ जमा है. बड़ी संख्या में वहां लोग मौजूद थे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. जिसके बाद लैब के संचालक से पूछताछ की गई. वहीं संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं मिलने पर प्रशासन ने कार्रवाई की. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग के अफसर एक्सरे और सोनोग्राफी लैब के संचालक को नर्सिंग होम एक्ट के तहत नोटिस दिए जाने की बात कह रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.