धमतरी: कांकेर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए धमतरी के बॉर्डर को ग्रामीणों ने सील कर दिया है. फिलहाल कांकेर में 12 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. बढ़ते मामलों ने ग्रामीणों को डरा दिया है. जिले की सीमा पर स्थित जैतपुरी के ग्रामीणों ने ऐहतियात के तौर पर लोगों के आवागमन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है.
जैतपुरी गांव के बाद से कांकेर, कोंडागांव और ओडिशा राज्य का बॉर्डर शुरू होता है. ग्रामीण अपने-अपने मोहल्ले की मुख्य सड़क पर बांस, पेड़ की डाली लगाकर बाहरी लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा रहे है. इसके साथ ही गांव के बॉर्डर पर निगरानी की जा रही है. जिसके लिए बारी-बारी से पहरेदारी कर रहे हैं.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बेकाबू हुआ कोरोना, एक्टिव केसों की संख्या पहुंची 282
ग्रामीणों का मानना है कि जैतपुरी गांव को ही पार कर कांकेर और कोंंडागांव समेत ओडिशा आवाजाही की जा सकती है. गांव की तीनों सड़क को सील कर दिया गया है. जो इन जिलों और राज्यों को जोड़ती है. प्रशासन ने ग्रामीणों को इसकी इजाजत दी है. कांकेर के बढ़ते मामलों के कारण ग्रामीणों में डर का माहौल है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 361 पहुंच गई है. इनमें से 282 एक्टिव केस हैं. 79 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मुंगेली से हैं. यहां 70 लोगों का इलाज चल रहा है. मंगलवार को कुल 68 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई.