धमतरी: जिले के जोरातराई गांव में अपराधिक प्रवृत्ति के एक व्यक्ति द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने का मामला सामने आया है. दरअसल, मामला कुरूद विकासखंड के जोरातराई गांव का है, जहां देवलाल महार नाम एक युवक ने शासकीय भूमि पर बोर खनन कराया है. अपने खेतों में सिंचाई करने के लिए सड़क को खोदकर पाइप लाइन भी बिछा दी है.
ग्रामीणों का आरोप है कि देवलाल ने शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किया है. वहीं फर्जी तरीके से बिजली कनेक्शन लेकर बोर पंप चला रहा है. देवलाल ने बोर के पंप को खेत तक ले जाने के लिए सड़क को खोद दिया है, जिसकी वजह से अब सड़कें खराब हो रही हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इस मामले में प्रशासन से पहले भी शिकायतें की थी. देवलाल के खिलाफ पहले से ही अपराधिक प्रकरण के मामले दर्ज हैं. वहीं इस मामले को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है, जिसकी वजह से ग्रामीणों ने एक बार फिर जिला प्रशासन से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.