ETV Bharat / state

धमतरी: ग्रामीणों ने रोजगार सहायक पर लगाया रजिस्ट्रर में फर्जी हाजिरी भरने का आरोप

धमतरी के सिर्वे ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने रोजगार सहायक पर रजिस्टर में फर्जी हाजिरी भरने का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत उन्होंने जिला प्रशासन से करते हुए जल्द कार्रवाई करने की मांग की है.

Villagers blames rojgar sahayak for fraud i
ग्रामीणों ने रोजगार सहायक पर लगाया आरोप
author img

By

Published : May 20, 2020, 4:00 PM IST

धमतरी: लॉकडाउन के बीच इन दिनों ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा का काम जोरों पर है. सरकार मजदूरों की परेशानी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए रोजगार मुहैया करा रही है, लेकिन कई जगहों पर मनरेगा के काम में गड़बड़ी की जा रही है. ऐसा ही एक मामला सिर्वे गांव से सामने आया है, जहां ग्रामीणों ने रोजगार सहायक पर काम नहीं करने वालों के लोगों के नाम पर हाजिरी भरने का आरोप है.

Villagers blames rojgar sahayak
सिर्वे ग्राम पंचायत का मामला

दरअसल इन दिनों प्रदेश के लगभग सभी पंचायतों में मनरेगा का काम जारी है. वहीं ग्राम पंचायत सिर्वे में भी मनरेगा के तहत काम चल रहा है, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि रोजगार सहायक मनरेगा में काम नहीं करने वाले लोगों के नाम से भी हाजरी भर रहे हैं. इस बात से मजदूरों में आक्रोश है.

रोजगार सहायक पर धमकी देने का आरोप

ग्रामीणों ने रोजगार सहायक पर धमकाने का भी आरोप लगाया है. ग्रामीणों का यह भी कहना है कि अगर कोई रोजगार सहायक के खिलाफ आवाज उठाता है, तो उसका नाम मांग पत्र से काट दिया जाता है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत प्रशासन से करते हुए, जल्द कार्रवाई करने की मांग की है. इस मामले में ग्राम पंचायत सिर्वे के सरपंच और सचिव जानकारी न होने का हवाला देते हुए कार्रवाई की बात कह रहे हैं, जबकि रोजगार सहायक का कहना है कि उनके ऊपर लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं. रोजगार सहायक किसी भी तरह के फर्जी हाजरी नहीं डालने की बात कह रहे हैं.

पढ़ें: बलौदाबाजार: रोजगार सहायक पर रिश्तेदारों को फायदा पहुंचाने का आरोप

वहीं इस मामले में जनपद पंचायत सीईओ से जब फोन पर संपर्क किया गया, तो उनका कहना था कि उन्हें एक दो दिन पहले ही इस मामले में शिकायत मिली है, जिस पर पंचायत में टीम भेज कर जांच की जाएगी. वहीं मामला सही पाए जाने पर इस मामले में मिले सभी कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी.

धमतरी: लॉकडाउन के बीच इन दिनों ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा का काम जोरों पर है. सरकार मजदूरों की परेशानी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए रोजगार मुहैया करा रही है, लेकिन कई जगहों पर मनरेगा के काम में गड़बड़ी की जा रही है. ऐसा ही एक मामला सिर्वे गांव से सामने आया है, जहां ग्रामीणों ने रोजगार सहायक पर काम नहीं करने वालों के लोगों के नाम पर हाजिरी भरने का आरोप है.

Villagers blames rojgar sahayak
सिर्वे ग्राम पंचायत का मामला

दरअसल इन दिनों प्रदेश के लगभग सभी पंचायतों में मनरेगा का काम जारी है. वहीं ग्राम पंचायत सिर्वे में भी मनरेगा के तहत काम चल रहा है, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि रोजगार सहायक मनरेगा में काम नहीं करने वाले लोगों के नाम से भी हाजरी भर रहे हैं. इस बात से मजदूरों में आक्रोश है.

रोजगार सहायक पर धमकी देने का आरोप

ग्रामीणों ने रोजगार सहायक पर धमकाने का भी आरोप लगाया है. ग्रामीणों का यह भी कहना है कि अगर कोई रोजगार सहायक के खिलाफ आवाज उठाता है, तो उसका नाम मांग पत्र से काट दिया जाता है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत प्रशासन से करते हुए, जल्द कार्रवाई करने की मांग की है. इस मामले में ग्राम पंचायत सिर्वे के सरपंच और सचिव जानकारी न होने का हवाला देते हुए कार्रवाई की बात कह रहे हैं, जबकि रोजगार सहायक का कहना है कि उनके ऊपर लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं. रोजगार सहायक किसी भी तरह के फर्जी हाजरी नहीं डालने की बात कह रहे हैं.

पढ़ें: बलौदाबाजार: रोजगार सहायक पर रिश्तेदारों को फायदा पहुंचाने का आरोप

वहीं इस मामले में जनपद पंचायत सीईओ से जब फोन पर संपर्क किया गया, तो उनका कहना था कि उन्हें एक दो दिन पहले ही इस मामले में शिकायत मिली है, जिस पर पंचायत में टीम भेज कर जांच की जाएगी. वहीं मामला सही पाए जाने पर इस मामले में मिले सभी कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.