धमतरी: भखारा को धमतरी जिला मुख्यालय और रायपुर से जोड़ने वाले रोड ग्रामीणों ने प्रशसन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कुरमातराई गांव के पास धमतरी रायपुर पुराना मार्ग में ग्रामीण सड़क निर्माण में देरी को लेकर गुस्से में हैं. ग्रामीण बीच सड़क पर टेंट लगा कर बैठ गए और नारेबाजी कर रहे हैं. जिसकी वजह से रास्ते पर दोनों तरफ बड़ी संख्या में गाड़ियां फंस गई है.
करीब डेढ़ साल पहले 54 किमी लंबी सड़क के चौड़ीकरण का काम चल रहा है. लेकिन सड़क के एक हिस्से में करीब 6 माह से काम पूरी तरह से बन्द है. अधूरी सड़क पर धूल के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसका लोगों की सेहत पर भी बुरा असर पड़ रहा है. इस समस्या को ग्रामीणों ने लगातार प्रशासन और जन प्रतिनिधियों तक पहुंचाई. लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला. आखिर में लोगों ने चक्काजाम कर दिया.
"जहां सड़क निर्माण में कोई समस्या आती है, वहां काम रोक दिया जाता है. बिजली पोल हटाने के लिए विभाग को कहा गया है. जिसे जल्द हटाने की कार्रवाई की जाएगी. 15 दिन में समस्या का समाधान किया जाएगा." - देवानंद पासवान, कंसल्टेंट रेसिडेंट इंजीनियर
- Raipur News: टीएस सिंहदेव का ऑस्ट्रेलिया दौरा कितना अहम, जानिए
- Edesmetta Encounter: 10 साल बाद भी ऐडसमेटा में न्याय के लिए जारी है जंग
- The Kerala Story: शिवा मानिकपुरी ने बनाई अदा शर्मा की रंगोली
आंदोलन की खबर सुनते ही सड़क निर्माण एजेंसी के अधिकार रायपुर से धमतरी पहुंचे. साथ ही पुलिस बल और तहसीलदार भी मौके पर आये. ग्रामीणों को लिखित में आश्वासन देकर 15 दिन के अंदर समस्या ठीक करने की बात कही गई. जिसके बाद जाकर ग्रामीणों ने आंदोलन को रोका और धमतरी रायपुर पुराना मार्ग पर आवागमन फिर से चालू किया गया.