धमतरी: पूरे छत्तीसगढ़ में सियासी बयार बह रही है. लगातार प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के स्टार प्रचारक चुनावी प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री गरियाबंद जाने से पहले मीनाक्षी लेखी धमतरी पहुंची. यहां उन्होंने जिले के प्रसिद्ध मूंग बड़े का नाश्ता किया. मूंग बड़े का नशा केन्द्रीय मंत्री पर ऐसा चढ़ा कि पूरे बयान में मूंग बड़ा का ही उन्होंने ज्यादा से ज्यादा जिक्र किया. इतना ही नहीं विपक्ष पर हमला बोलते समय भी उन्होंने मूंग बड़ा की तारीफ की.
मीनाक्षी को भाया धमतरी का बड़ा: मीनाक्षी लेखी ने कहा कि, "धमतरी का मूंग बड़ा और मिर्ची की चटनी का नाम मैंने सुना था.आज खा भी लिया. हम मूंग बड़ा खाने वाले हैं. हमारे घर में ईडी आईटी को भला क्या मिलेगा. जो बड़े-बड़े घोटाले कर के बैठे हैं, उनको इनसे डर है. जो देश और प्रदेश का पैसा खा रहे हैं और विकास नहीं कर रहे हैं, वह ईडी और आईटी की बात करते हैं. आप और हम तो दाल का बड़ा और चाय पीने वाले हैं. ईडी और आईटी से डरते नहीं है. ईडी और आईटी का डर तो उन्हें है जिन्होंने जनता के साथ धोखा किया है. प्रदेश का धन चोरी हुआ है तो ईडी और आईटी अपना काम नहीं करेगी तो और कौन करेगा?"
बता दें कि चुनावी प्रचार में छत्तीसगढ़ आई मीनाक्षी लेखी को धमतरी का मूंग बड़ा और चाय का नाश्ता काभी भा गया. यही कारण है कि अपने पूरे बयान में उन्होंने सिर्फ बड़ा और चाय की बातें की. विपक्ष पर हमला बोलते हुए भी उन्होंने बड़ा और चाय का जिक्र किया. इसके साथ ही मीनाक्षी लेखी ने छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार पर कई मुद्दों को लेकर हमला बोला.