ETV Bharat / state

धमतरी: मगरलोड थाने में पदस्थ दो पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित - Magarlod police station

धमतरी के मगरलोड थाने में पदस्थ दो पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को मेडिकल बुलेटिन जारी कर इसकी पुष्टि की है. जिसके बाद विभाग के उच्च अधिकारियों की ओर से ऐतिहात के तौर पर जरूरी कदम उठाया जा रहा है.

Two policemen found corona positive
दो पुलिसकर्मी निकले कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 6:03 PM IST

धमतरी: जिले के पुलिस विभाग में भी कोरोना ने दस्तक दे दिया है. रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में इसकी पुष्टि की गई. मगरलोड थाने के 2 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं विभाग के उच्च अधिकारियों की ओर से जरूरी कदम उठाया जा रहा है.

दो पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित

दोनों संक्रमित पुलिसकर्मी मगरलोड थाने में पदस्थ हैं. इसी थाने से करीब 35 पुलिसकर्मियों के सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जिसमें एक आरक्षक और नगर सैनिक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दोनों मरीजों को इलाज के लिए धमतरी लाया गया है. वहीं थाने को सील कर आने जाने पर पूरी रहत से प्रतिबंध लगा दिया गया है. कोरोना संक्रमित मरीज के संर्पक में आए अन्य पुलिसकर्मियों को होम आइसोलेट किया गया है.

खंगाली जा रही है ट्रेवलिंग हिस्ट्री

ASP मनीषा रावटे ने बताया कि वर्तमान में मगरलोड थाने का कार्य करेली बड़ी चौकी से की जा रही है. कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में आरक्षक ड्यूटी के लिए रायपुर के अलग-अलग विभागों में गया था. उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. विभागीय काम से रायपुर जाने की बात पता चलने पर संक्रमित जवानों की ट्रेवलिंग हिस्ट्री खंगाली जा रही है.

पढ़ें:-धमतरी: पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी, एक साथ 354 आरक्षकों का तबादला

कोविड-19 के संक्रमण के शुरुआती चरण से ही स्वास्थ्य विभाग और पुलिस कर्मी फ्रंट लाइन में खड़े होकर लोगों की सुरक्षा के इंतजाम को मजबूत करने में लगे हुए हैं. इस दौरान प्रदेश में दोनों ही विभागों के कई कर्मचारी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. प्रदेश में रविवार को 150 नए कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं 83 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं. एक्टिव केसों की संख्या 909 है, प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 4 हजार से ज्यादा पहुंच गया है. छत्तीसगढ़ में अब तक 19 लोग अपनी जान गवां चुके हैं.

धमतरी: जिले के पुलिस विभाग में भी कोरोना ने दस्तक दे दिया है. रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में इसकी पुष्टि की गई. मगरलोड थाने के 2 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं विभाग के उच्च अधिकारियों की ओर से जरूरी कदम उठाया जा रहा है.

दो पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित

दोनों संक्रमित पुलिसकर्मी मगरलोड थाने में पदस्थ हैं. इसी थाने से करीब 35 पुलिसकर्मियों के सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जिसमें एक आरक्षक और नगर सैनिक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दोनों मरीजों को इलाज के लिए धमतरी लाया गया है. वहीं थाने को सील कर आने जाने पर पूरी रहत से प्रतिबंध लगा दिया गया है. कोरोना संक्रमित मरीज के संर्पक में आए अन्य पुलिसकर्मियों को होम आइसोलेट किया गया है.

खंगाली जा रही है ट्रेवलिंग हिस्ट्री

ASP मनीषा रावटे ने बताया कि वर्तमान में मगरलोड थाने का कार्य करेली बड़ी चौकी से की जा रही है. कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में आरक्षक ड्यूटी के लिए रायपुर के अलग-अलग विभागों में गया था. उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. विभागीय काम से रायपुर जाने की बात पता चलने पर संक्रमित जवानों की ट्रेवलिंग हिस्ट्री खंगाली जा रही है.

पढ़ें:-धमतरी: पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी, एक साथ 354 आरक्षकों का तबादला

कोविड-19 के संक्रमण के शुरुआती चरण से ही स्वास्थ्य विभाग और पुलिस कर्मी फ्रंट लाइन में खड़े होकर लोगों की सुरक्षा के इंतजाम को मजबूत करने में लगे हुए हैं. इस दौरान प्रदेश में दोनों ही विभागों के कई कर्मचारी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. प्रदेश में रविवार को 150 नए कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं 83 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं. एक्टिव केसों की संख्या 909 है, प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 4 हजार से ज्यादा पहुंच गया है. छत्तीसगढ़ में अब तक 19 लोग अपनी जान गवां चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.