ETV Bharat / state

धमतरी: सर्पदंश से ढाई साल की बच्ची की मौत - छत्तीसगढ़ में सर्पदंश के केस

धमतरी के नगरी इलाके के डोमपदर गांव में सांप के डसने से ढाई साल की बच्ची की मौत हो गई. हादसे के बाद परिजनों ने सांप को मार दिया है.

girl dies of snakebite
सर्पदंश से बच्ची की मौत
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 1:15 PM IST

धमतरी: बारिश के मौसम में सर्पदंश के केस लगातार बढ़ रहे हैं. नगरी के डोमपदर गांव में सांप के डसने से ढाई साल की बच्ची की मौत हो गई है. घटना के बाद परिवारवालों ने सांप को मार दिया. इसके बाद बच्ची को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया ,जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बीती रात संजय ध्रुव अपने परिवार के साथ जमीन पर सोया हुआ था, इस दौरान सुबह चार बजे के आसपास एक जहरीले सांप ने उसकी बच्ची को डस लिया. हादसे के बाद बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिजनों ने 108 की मदद से बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए, लेकिन बच्ची ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

पढ़ें: किचन में घूमते दिखे दो सपोले, टाइल्स तोड़ी तो मां से लिपटे मिले 25 कोबरा

फिलहाल नगरी अस्पताल से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. बारिश का मौसम शुरू होते ही सर्पदंश के मामले बढ़ जाते हैं. आए दिन घरों और खेतों में सांप के डसने से ग्रामीणों की मौत हो रही है. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में अंधविश्वास और देरी से अस्पताल जाने के कारण भी ज्यादातर लोगों की मौत हो जाती है. यदि उन्हें समय पर उचित इलाज मिले तो मरीज को बचाया जा सकता है.

सांप से बचने के उपाय-

⦁घर के आसपास कोई खाद्य पदार्थ ना फेंके, ताकि चूहे खाने के लिए आकर्षित न हों.

⦁घर में मौजूद चूहों के बिलों को बंद करें, कीटनाशक का उपयोग करें.

⦁गोबर और सूखी लकड़ियों के ढेर को घर से दूर रखें.

⦁खिड़की के पास मौजूद पेड़ की शाखाओं और लताओं की कटाई करवाएं.

⦁रात में घर से बाहर निकलते समय हमेशा जूते पहनें और टॉर्च का इस्तेमाल करें.

⦁सांप का सामना हो तो उस पर नजर बनाए रखें.

⦁घर में या आसपास सांप निकलने की स्थिति में वन विभाग या स्नेक रेस्क्यू टीम को सूचित करें.

पढ़ें: नागपंचमी SPECIAL: ये है छत्तीसगढ़ का नागलोक, यहां है खतरनाक और जहरीले सांपों का बसेरा

सर्पदंश होने की स्थिति में प्राथमिक उपचार

⦁सांप के डसने के दौरान पीड़ित व्यक्ति को शांत रखें, जिससे उसका ब्लड प्रेशर ना बढ़े.

⦁सांप ने शरीर से जिस हिस्से में डसा है, उसे स्थिर रखें और उसके ऊपर पट्टी बांधें.

⦁पीड़ित को जल्द से जल्द स्वास्थ्य केंद्र लेकर जाएं, जहां एंटी वेनम उपलब्ध हो.

⦁सर्पदंश से पीड़ित व्यक्ति पर घरेलू इलाज, झाड़-फूंक, पारंपरिक औषधि का प्रयोग ना करें

धमतरी: बारिश के मौसम में सर्पदंश के केस लगातार बढ़ रहे हैं. नगरी के डोमपदर गांव में सांप के डसने से ढाई साल की बच्ची की मौत हो गई है. घटना के बाद परिवारवालों ने सांप को मार दिया. इसके बाद बच्ची को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया ,जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बीती रात संजय ध्रुव अपने परिवार के साथ जमीन पर सोया हुआ था, इस दौरान सुबह चार बजे के आसपास एक जहरीले सांप ने उसकी बच्ची को डस लिया. हादसे के बाद बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिजनों ने 108 की मदद से बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए, लेकिन बच्ची ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

पढ़ें: किचन में घूमते दिखे दो सपोले, टाइल्स तोड़ी तो मां से लिपटे मिले 25 कोबरा

फिलहाल नगरी अस्पताल से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. बारिश का मौसम शुरू होते ही सर्पदंश के मामले बढ़ जाते हैं. आए दिन घरों और खेतों में सांप के डसने से ग्रामीणों की मौत हो रही है. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में अंधविश्वास और देरी से अस्पताल जाने के कारण भी ज्यादातर लोगों की मौत हो जाती है. यदि उन्हें समय पर उचित इलाज मिले तो मरीज को बचाया जा सकता है.

सांप से बचने के उपाय-

⦁घर के आसपास कोई खाद्य पदार्थ ना फेंके, ताकि चूहे खाने के लिए आकर्षित न हों.

⦁घर में मौजूद चूहों के बिलों को बंद करें, कीटनाशक का उपयोग करें.

⦁गोबर और सूखी लकड़ियों के ढेर को घर से दूर रखें.

⦁खिड़की के पास मौजूद पेड़ की शाखाओं और लताओं की कटाई करवाएं.

⦁रात में घर से बाहर निकलते समय हमेशा जूते पहनें और टॉर्च का इस्तेमाल करें.

⦁सांप का सामना हो तो उस पर नजर बनाए रखें.

⦁घर में या आसपास सांप निकलने की स्थिति में वन विभाग या स्नेक रेस्क्यू टीम को सूचित करें.

पढ़ें: नागपंचमी SPECIAL: ये है छत्तीसगढ़ का नागलोक, यहां है खतरनाक और जहरीले सांपों का बसेरा

सर्पदंश होने की स्थिति में प्राथमिक उपचार

⦁सांप के डसने के दौरान पीड़ित व्यक्ति को शांत रखें, जिससे उसका ब्लड प्रेशर ना बढ़े.

⦁सांप ने शरीर से जिस हिस्से में डसा है, उसे स्थिर रखें और उसके ऊपर पट्टी बांधें.

⦁पीड़ित को जल्द से जल्द स्वास्थ्य केंद्र लेकर जाएं, जहां एंटी वेनम उपलब्ध हो.

⦁सर्पदंश से पीड़ित व्यक्ति पर घरेलू इलाज, झाड़-फूंक, पारंपरिक औषधि का प्रयोग ना करें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.