ETV Bharat / state

धमतरी में हाइवा ने कॉलेज छात्रों को लिया चपेट में, घायल - road accident in dhamtari

धमतरी के विंध्यवासिनी मंदिर मोड़ के पास एक हाइवा ने बाइक सवार कॉलेज के छात्रों को अपनी चपेट में ले लिया. truck dragged college students हादसे में हाइवा के बम्पर में बाइक जा फंसा. truck accident in dhamtari घायल अवस्था में पड़े छात्रों को तुरन्त आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि दोनों विद्यार्थीयों के पैर में गंभीर चोट आई है. वहीं मौके पहुंची पुलिस ने हाइवा पर कारवाई की और यातायात को बहाल किया. dhamtari news update

truck dragged bike riding students
हाइवा ने बाइक सवार छात्रों को अपनी चपेट में लिया
author img

By

Published : Dec 16, 2022, 10:13 PM IST

हाइवा ने बाइक सवार छात्रों को अपनी चपेट में लिया

धमतरी: दरअसल धमतरी में नो एंट्री के समय शहर में घुसे हाइवा ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. truck dragged college students जिसने बाइक सवार छात्रों को अपनी चपेट में ले लिया. जिसकी वजह से दोनों छात्र घायल हो गए हैं. truck accident in dhamtari दोनों को पैर में गंभीर चोट आई है. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह नो एंट्री के समय एक हाइवा (सीजी 16 सीजे 8920) चालक ने हाइवा को विंध्यवासिनी मंदिर मोड़ के पास बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. dhamtari news update

छात्र कलेक्ट्रेट जा रहे थे: दुर्घटना में बाइक सवार सवार छात्र गोविंद पाल 21 वर्ष और छात्रा मनीषा कुर्रे 19 वर्ष घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए. जिन्हें ऑटो में जिला अस्पताल भेजा गया. नो एंट्री के समय हाईवा को शहर में घुसने पर लोगों में आक्रोश देखा गया. बताया कि दोनों पंजीयन कार्य के लए कलेक्ट्रेट जा रहे थे.

यह भी पढ़ें: धमतरी में लव का द एंड, शक में प्रेमी ने प्रेमिका का किया मर्डर

हाइवा चालक पर कारवाई की जाएगी: मामले पर यातायात प्रभारी ने बताया कि "घटना की सूचना मिलते ही हमारी टीम तुरंत यहां पहुंची. यहां हाइवा ने बाइक सवार स्टूडेंट को ठोकर मारी है. हाइवा चालक पर कारवाई की जाएगी."

हाइवा ने बाइक सवार छात्रों को अपनी चपेट में लिया

धमतरी: दरअसल धमतरी में नो एंट्री के समय शहर में घुसे हाइवा ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. truck dragged college students जिसने बाइक सवार छात्रों को अपनी चपेट में ले लिया. जिसकी वजह से दोनों छात्र घायल हो गए हैं. truck accident in dhamtari दोनों को पैर में गंभीर चोट आई है. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह नो एंट्री के समय एक हाइवा (सीजी 16 सीजे 8920) चालक ने हाइवा को विंध्यवासिनी मंदिर मोड़ के पास बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. dhamtari news update

छात्र कलेक्ट्रेट जा रहे थे: दुर्घटना में बाइक सवार सवार छात्र गोविंद पाल 21 वर्ष और छात्रा मनीषा कुर्रे 19 वर्ष घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए. जिन्हें ऑटो में जिला अस्पताल भेजा गया. नो एंट्री के समय हाईवा को शहर में घुसने पर लोगों में आक्रोश देखा गया. बताया कि दोनों पंजीयन कार्य के लए कलेक्ट्रेट जा रहे थे.

यह भी पढ़ें: धमतरी में लव का द एंड, शक में प्रेमी ने प्रेमिका का किया मर्डर

हाइवा चालक पर कारवाई की जाएगी: मामले पर यातायात प्रभारी ने बताया कि "घटना की सूचना मिलते ही हमारी टीम तुरंत यहां पहुंची. यहां हाइवा ने बाइक सवार स्टूडेंट को ठोकर मारी है. हाइवा चालक पर कारवाई की जाएगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.