धमतरी: दरअसल धमतरी में नो एंट्री के समय शहर में घुसे हाइवा ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. truck dragged college students जिसने बाइक सवार छात्रों को अपनी चपेट में ले लिया. जिसकी वजह से दोनों छात्र घायल हो गए हैं. truck accident in dhamtari दोनों को पैर में गंभीर चोट आई है. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह नो एंट्री के समय एक हाइवा (सीजी 16 सीजे 8920) चालक ने हाइवा को विंध्यवासिनी मंदिर मोड़ के पास बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. dhamtari news update
छात्र कलेक्ट्रेट जा रहे थे: दुर्घटना में बाइक सवार सवार छात्र गोविंद पाल 21 वर्ष और छात्रा मनीषा कुर्रे 19 वर्ष घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए. जिन्हें ऑटो में जिला अस्पताल भेजा गया. नो एंट्री के समय हाईवा को शहर में घुसने पर लोगों में आक्रोश देखा गया. बताया कि दोनों पंजीयन कार्य के लए कलेक्ट्रेट जा रहे थे.
यह भी पढ़ें: धमतरी में लव का द एंड, शक में प्रेमी ने प्रेमिका का किया मर्डर
हाइवा चालक पर कारवाई की जाएगी: मामले पर यातायात प्रभारी ने बताया कि "घटना की सूचना मिलते ही हमारी टीम तुरंत यहां पहुंची. यहां हाइवा ने बाइक सवार स्टूडेंट को ठोकर मारी है. हाइवा चालक पर कारवाई की जाएगी."