धमतरी: धमतरी में कचरे की समस्या एक बार फिर फैदा हो गई है. धमतरी शहर के गलियों और सड़कों पर तो कचरा फेंका जाता था. अब खेत में कचरा डंप करने की समस्या बढ़ती जा रही है. पूरे शहर का कचरा सोरीद वार्ड के जिस ट्रेंचिंग ग्राउंड में फेंका जाता है. उसके आस पास खेत है. इन खेतों में वह कचरा जा रहा है. जिससे लोगों का जीना मुश्किल होता जा रहा है. नगर निगम के पास कचरा डिस्पोज करने की व्यवस्था नहीं है. जिससे लोगों को परेशानी हो रही है.
लगातार बढ़ रहा ट्रेंचिंग ग्राउंड का दायरा: लोगों का कहना है कि धमतरी नगर निगम की तरफ से कचरा डिस्पोज करने की व्यवस्था नहीं है. इसलिए ट्रेंचिंग ग्राउंड का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. शहर के सूखे गीले कचरे के साथ अस्पतालों का वेस्टेज और मरे हुए जानवरों के शव भी यहीं फेंके जा रहे हैं. जिससे इलाके में बदबू फैल गई है. इस वजह से आस पास के लोगों का जीना दूभर हो गया है. शुक्रवार को इस समस्या से लोग भड़क उठे और नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली.
ये भी पढ़ें: धमतरी में बेरोजगारी भत्ता की मांग को लेकर भाजयुमो का प्रदर्शन
वार्डवासी करेंगे शिकायत तो होगा समाधान: नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि इस मुद्दे पर अगर लोग उनसे आकर शिकायत करते हैं तो इसका समाधान निकाला जाएगा. निगम कमिश्नर का कहना है कि वार्डवासी अगर शिकायत करते हैं तो समाधान किया जाएगा. वार्ड वासियों का कहना है कि नगर निगम द्वारा ट्रेंचिंग ग्राउंड में फेंके जाने वाले कचरे को अब सड़कों के किनारे फेंका जा रहा है.सड़क किनारे किसानों के खेत भी है. जिसके चलते कचरा अब खेतों तक पहुंच रहा है और फसलों को नुकसान पहुंच रहा है. बताया गया कि निगम द्वारा बदबूदार कचरे को सड़कों पर डालने से आवाजाही में परेशानी हो रही है.