ETV Bharat / state

धमतरी में व्यापारियों को शॉपिंग कॉम्पलेक्स का इंतजार, 10 साल से अधूरा पड़ा काम

धमतरी नगर निगम के कॉम्प्लेक्स का काम 10 सालों से अधूरा पड़ा है. यहां के व्यापारियों को निगम आश्वासन तो दे रही है, लेकिन व्यापारियों को अधूरे काम के पूरा होने का इंतजार (Traders waiting for shopping complex in Dhamtari)है.

shopping complex
शॉपिंग कॉम्पलेक्स
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 10:13 PM IST

धमतरी: धमतरी नगर निगम का एक कॉम्प्लेक्स 10 साल बाद भी अधूरा है. व्यापारियों से निगम का अनुबंध भी अब एक्सपायर हो चुका (Traders waiting for shopping complex in Dhamtari) है. व्यापारी नई दुकान की चाभी चाहते हैं. लेकिन निगम और ठेकेदार दोनों ही चाबी की जगह सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं. निगम की उदासीनता के कारण 10 साल में भी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है. व्यापारियों से नगर निगम ने 9 महीने पहले चाभी सौंपने का वादा किया था, जो कि अब भी अधूरा है.

धमतरी में शॉपिंग कॉम्पलेक्स

ये है पूरा मामला: दरअसल, धमतरी के हृदय स्थल बालक चौक पर ये बिल्डिंग अब बन रही है. 10 साल से ये बन ही रही है. पहले यहां दो मंजिला इमारत थी, जिसमें कई दुकानें हुआ करती थी. भवन जर्जर होने के बाद 2013 में निगम ने इसे तोड़ने का फैसला लिया. यहां काबिज व्यापारियों से निगम का अनुबंध हुआ. एक तय समय सीमा में नए भवन की नई दुकान की चाभी सौंपने का वादा किया गया. तब से यहां के व्यापारी किराए की दुकान में व्यापार कर रहे हैं. आज 10 साल बीत जाने के बाद भी नए कॉम्प्लेक्स में काम अधूरा ही है.

यह भी पढ़ें: महुआ झरे महुआ झरे पर कवासी लखमा ने किया गजब डांस

भवन निर्माण सामग्री का दाम हुआ दोगुना: बताया जा रहा है कि जब निर्माण शुरू हुआ तब इसकी लागत 173 लाख आंकी गई थी. हालांकि आज निर्माण सामग्रियों के दाम कई गुना बढ़ चुके है. इधर फ्लोरिंग, प्लास्टर, टाइल्स, वायरिंग और सीढ़ियों के काम अभी तक हुआ ही नहीं है. ऐसे में यहां दुकानें खोलने का सवाल ही नहीं है. उल्टा आस-पास अतिक्रमण कर दिया गया है. वो एक नई समस्या है. अनुबंधित व्यापारी निगम के चक्कर काट रहे हैं. अब तो पुराने अनुबंध की समय सीमा भी खत्म हो गई है. नया अनुबंध करना पड़ रहा है.

धमतरी: धमतरी नगर निगम का एक कॉम्प्लेक्स 10 साल बाद भी अधूरा है. व्यापारियों से निगम का अनुबंध भी अब एक्सपायर हो चुका (Traders waiting for shopping complex in Dhamtari) है. व्यापारी नई दुकान की चाभी चाहते हैं. लेकिन निगम और ठेकेदार दोनों ही चाबी की जगह सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं. निगम की उदासीनता के कारण 10 साल में भी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है. व्यापारियों से नगर निगम ने 9 महीने पहले चाभी सौंपने का वादा किया था, जो कि अब भी अधूरा है.

धमतरी में शॉपिंग कॉम्पलेक्स

ये है पूरा मामला: दरअसल, धमतरी के हृदय स्थल बालक चौक पर ये बिल्डिंग अब बन रही है. 10 साल से ये बन ही रही है. पहले यहां दो मंजिला इमारत थी, जिसमें कई दुकानें हुआ करती थी. भवन जर्जर होने के बाद 2013 में निगम ने इसे तोड़ने का फैसला लिया. यहां काबिज व्यापारियों से निगम का अनुबंध हुआ. एक तय समय सीमा में नए भवन की नई दुकान की चाभी सौंपने का वादा किया गया. तब से यहां के व्यापारी किराए की दुकान में व्यापार कर रहे हैं. आज 10 साल बीत जाने के बाद भी नए कॉम्प्लेक्स में काम अधूरा ही है.

यह भी पढ़ें: महुआ झरे महुआ झरे पर कवासी लखमा ने किया गजब डांस

भवन निर्माण सामग्री का दाम हुआ दोगुना: बताया जा रहा है कि जब निर्माण शुरू हुआ तब इसकी लागत 173 लाख आंकी गई थी. हालांकि आज निर्माण सामग्रियों के दाम कई गुना बढ़ चुके है. इधर फ्लोरिंग, प्लास्टर, टाइल्स, वायरिंग और सीढ़ियों के काम अभी तक हुआ ही नहीं है. ऐसे में यहां दुकानें खोलने का सवाल ही नहीं है. उल्टा आस-पास अतिक्रमण कर दिया गया है. वो एक नई समस्या है. अनुबंधित व्यापारी निगम के चक्कर काट रहे हैं. अब तो पुराने अनुबंध की समय सीमा भी खत्म हो गई है. नया अनुबंध करना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.