धमतरी: शहर में एक बार फिर चोरी की वारदात सामने आई है. मोबाइल दुकान का शटर तोड़ चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. चोरी की ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक रविवार की रात यह घटना रामबाग स्थित हरीश मोबाइल सेंटर में हुई है. जहां अज्ञात चोरों ने धावा बोला और मोबाइल दुकान का शटर तोड़कर भीतर घुस गए. चोरों ने दुकान से हजारों रुपये के मोबाइल पार कर दिया है. वारदात की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. कोतवाली थाना प्रभारी भावेश गौतम ने बताया कि मोबाइल दुकान में हजारों के मोबाइल की चोरी का अनुमान है. कुछ अज्ञात लोग आसपास के सीसीटीवी कैमरों में नजर आ रहै हैं. जिनका पता लगाया जा रहा है.
कोंडागांव: मोबाइल दुकान में चोरी करने वाले 4 चोर गिरफ्तार
केशकाल में हुई थी चोरी की घटना
प्रदेश में चोरी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है. बीते गुरुवार को भी केशकाल थाना क्षेत्र के बकनभाठा (आरण्डी) ग्राम पंचायत के प्रज्ञा मोबाइल दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. जांच के दौरान पुलिस ने चोरों से 10 से ज्यादा मोबाइल और एसेसरीज के साथ कुछ नकदी रकम बरामद किया था. चोरी 6 अगस्त की रात में हुई थी, इसके बाद दुकान के मालिक सुकरेश ने 7 अगस्त को केशकाल थाने में इसकी शिकायत की थी. शिकायत के बाद केशकाल थाना प्रभारी भीमसेन यादव ने एक टीम गठित कर फरार आरोपियों की खोजबीन चालू कर दी थी.