ETV Bharat / state

आखिर क्यों ठंड में चोर हो जाते हैं एक्टिव? धमतरी की इस हैरतअंगेज वारदात से हुआ खुलासा - कुरूद थाना

Dhamtari Thieves active in cold अक्सर ऐसा देखा जाता है कि ठंड में चोरी की वारदात में इजाफा होता है. आखिर क्यों ठंड में चोर एक्टिव हो जाते हैं? चोरी और ठंड का क्या कनेक्शन है? जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर

Dhamtari Thieves active in cold
आखिर क्यों ठंड में चोर हो जाते हैं एक्टिव
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 10, 2023, 7:21 PM IST

धमतरी में चोरी

धमतरी: वैसे तो चोर मौका पाकर ही चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. हालांकि छत्तीसगढ़ के चोर ठंड के मौसम में एक्टिव हो जाते हैं. ताजा मामला धमतरी से सामने आया है. जिले में चोरों ने शनिवार की रात चार घरों में हाथ साफ किया है. एक घर में तो चोरों के हाथ कुछ नहीं लगा. बल्कि तीन घरों से चोरों ने नगदी जेवर और इलेक्ट्रॉनिक सामान को पार कर दिया है.

एक ही रात में चार घरों में चोरी: ये पूरा मामला धमतरी के कुरूद थाना क्षेत्र का है. यहां के बगदेही गांव में चोरों ने एक साथ चार घरों पर धावा बोला है. पहले घर में चोरों को कुछ भी नहीं मिला. वहीं, बाकी के तीन घरों से नगदी, जेवर और इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी की. सुबह मकान मालिकों को जब घर के समान बिखरे पड़े मिले, तब उन्होंने चोरी होने की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस, साइबर सेल की टीम और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. सभी जांच में जुटे हुए है. वहीं, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. फिलहाल चोरों से संबंधित कोई सुराग पुलिस को मिला नहीं है. हालांकि पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.

पुलिस कर रही ये दावा: इधर घरवालों को कहना है कि ठंड के कारण वे गहरी नींद में सोये हुए थे. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.चोरों ने सभी घरों से लाखो रुपए के गहने और करीब डेढ़ लाख रुपए कैश चोरी किए हैं.पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. पुलिस आसापास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.

ठंड में चोर हो जाते हैं एक्टिव: बता दें कि अक्सर ऐसा देखा जाता है कि छत्तीसगढ़ में चोर अधिकतर ठंड में चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. इस मामले में भी कतार से चार घरों में हुई चोरी का कारण कहीं न कहीं ठंड को ही माना जा रहा है. क्योंकि घरवालों का कहना है कि ठंड के कारण वो घर में निश्चिंत होकर सोए हुए थे. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया.

भोरमदेव शक्कर कारखाना में हादसा, स्टीम पाइप फटने से 4 मजदूर घायल
जांजगीर में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक ने कार को मारी टक्कर, दुल्हन सहित 4 लोगों की मौत
बिलासपुर में अवैध संबंधों के शक में साढ़ू की चाकू मारकर हत्या

धमतरी में चोरी

धमतरी: वैसे तो चोर मौका पाकर ही चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. हालांकि छत्तीसगढ़ के चोर ठंड के मौसम में एक्टिव हो जाते हैं. ताजा मामला धमतरी से सामने आया है. जिले में चोरों ने शनिवार की रात चार घरों में हाथ साफ किया है. एक घर में तो चोरों के हाथ कुछ नहीं लगा. बल्कि तीन घरों से चोरों ने नगदी जेवर और इलेक्ट्रॉनिक सामान को पार कर दिया है.

एक ही रात में चार घरों में चोरी: ये पूरा मामला धमतरी के कुरूद थाना क्षेत्र का है. यहां के बगदेही गांव में चोरों ने एक साथ चार घरों पर धावा बोला है. पहले घर में चोरों को कुछ भी नहीं मिला. वहीं, बाकी के तीन घरों से नगदी, जेवर और इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी की. सुबह मकान मालिकों को जब घर के समान बिखरे पड़े मिले, तब उन्होंने चोरी होने की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस, साइबर सेल की टीम और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. सभी जांच में जुटे हुए है. वहीं, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. फिलहाल चोरों से संबंधित कोई सुराग पुलिस को मिला नहीं है. हालांकि पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.

पुलिस कर रही ये दावा: इधर घरवालों को कहना है कि ठंड के कारण वे गहरी नींद में सोये हुए थे. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.चोरों ने सभी घरों से लाखो रुपए के गहने और करीब डेढ़ लाख रुपए कैश चोरी किए हैं.पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. पुलिस आसापास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.

ठंड में चोर हो जाते हैं एक्टिव: बता दें कि अक्सर ऐसा देखा जाता है कि छत्तीसगढ़ में चोर अधिकतर ठंड में चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. इस मामले में भी कतार से चार घरों में हुई चोरी का कारण कहीं न कहीं ठंड को ही माना जा रहा है. क्योंकि घरवालों का कहना है कि ठंड के कारण वो घर में निश्चिंत होकर सोए हुए थे. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया.

भोरमदेव शक्कर कारखाना में हादसा, स्टीम पाइप फटने से 4 मजदूर घायल
जांजगीर में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक ने कार को मारी टक्कर, दुल्हन सहित 4 लोगों की मौत
बिलासपुर में अवैध संबंधों के शक में साढ़ू की चाकू मारकर हत्या
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.