धमतरी: जिले में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए चोर बंद दुकानों पर हाथ साफ कर रहे हैं. बीते कुछ दिनों में ही चोरों ने करीब सात चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है, जिसमें ज्यादातर चोरी दुकानों में ही हुई है. इनमें पुलिस ने भी सतर्कता बरतते हुए चार मामलों का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में करीब डेढ़ महीने से लॉकडाउन लगा हुआ है. जिसके चलते अधिकांश कामकाज ठप्प हो गया है. वहीं दुकानें भी पूरी तरह से बंद हैं. लॉकडाउन के इस दौर में भी चोर वारदातों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. बता दें कि बीते दिनों धमतरी शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में चोरी की वारदातें हो रही हैं. हालांकि पुलिस भी इन चोरों को पकड़ने में कामयाब साबित हो रही है.
पढ़े: रायपुर: लॉकडाउन में पुरुष भी हो रहे घरेलू हिंसा के शिकार
आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बीते दिनों हुई सात चोरियों में से चार चोरियों का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर सामान जब्त कर लिया है. वहीं अन्य तीन मामलों में भी पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. बहरहाल पुलिस आरोपियों जल्द पकड़ने का दावा कर रही है. पुलिस का कहना है कि संवेदनशील क्षेत्रों में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है. जिससे चोरियों पर लगाम लगेगी.