ETV Bharat / state

हादसे को न्योता देता स्कूल भवन, जान जोखिम में डाल नौनिहाल गढ़ रहे भविष्य - शिक्षा विभाग

जिले का ठोठाझरिया गांव स्कूल भवन की कमी से जूझ रहा है. इस गांव में स्कूल की कमी है और जो भवन हैं वह बेहद जर्जर हैं.

The condition of the school building in Dhamtari is shabby
जर्जर स्कूल भवन
author img

By

Published : Jan 24, 2020, 5:35 PM IST

धमतरी: नगरी ब्लॉक में आने वाले ठोठाझरिया गांव के लोग बीते आधे दशक से स्कूल भवन के लिए तरस रहे हैं. सीतानदी रिजर्व फारेस्ट में आने वाले इस गांव के लोग बीते 5 साल में जनदर्शन से लेकर जनप्रतिनिधियों के दरवाजे पर गुहार लगा चुके हैं, लेकिन आज तक इसका नतीजा कुछ नहीं निकला.

The condition of the school building in Dhamtari is shabby
जर्जर छत

चारों तरफ से जंगल से घिरे इस गांव में फिलहाल किराए के मकान में कक्षाएं लगानी पड़ रही है, लेकिन समस्याएं इससे कम नहीं हुई हैं. बता दें कि किराए के भवन में संचालित इस स्कूल में शौचालय की व्यवस्था नहीं है. लिहाजा बच्चों और शिक्षकों को जंगल में जाना पड़ता है. हालात ये हैं कि जब भी कोई बच्चा जंगल में जाता है. उसके साथ एक शिक्षक या फिर चपरासी को जाना पड़ता है.

भवन में अव्यवस्था
स्कूल भवन की हालत बद से बदतर होते जा रही है. स्कूल भवन में मरम्मत की जरूरत है. शिक्षकों को भी पढ़ाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. भवन में कम जगह होने से एक कमरे में शिक्षकों को 2 से 3 कक्षाएं लगानी पड़ती हैं.

The condition of the school building in Dhamtari is shabby
स्कूल भवन में अव्यवस्था

सरकार तक पहुंचा दी जाएगी मांग : प्रशासन
इंक्रेडिबल छत्तीसगढ़ से लेकर गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का नारा देने वाली सरकारें एक स्कूल भवन नहीं बनवा पा रही हैं. जिला प्रशासन का कहना है कि ग्रामीणों की मांग सरकार तक पहुंचा दी जाएगी. सवाल ये है कि सरकार कब तक इस स्कूल की स्थिति में सुधार करेगी.

धमतरी: नगरी ब्लॉक में आने वाले ठोठाझरिया गांव के लोग बीते आधे दशक से स्कूल भवन के लिए तरस रहे हैं. सीतानदी रिजर्व फारेस्ट में आने वाले इस गांव के लोग बीते 5 साल में जनदर्शन से लेकर जनप्रतिनिधियों के दरवाजे पर गुहार लगा चुके हैं, लेकिन आज तक इसका नतीजा कुछ नहीं निकला.

The condition of the school building in Dhamtari is shabby
जर्जर छत

चारों तरफ से जंगल से घिरे इस गांव में फिलहाल किराए के मकान में कक्षाएं लगानी पड़ रही है, लेकिन समस्याएं इससे कम नहीं हुई हैं. बता दें कि किराए के भवन में संचालित इस स्कूल में शौचालय की व्यवस्था नहीं है. लिहाजा बच्चों और शिक्षकों को जंगल में जाना पड़ता है. हालात ये हैं कि जब भी कोई बच्चा जंगल में जाता है. उसके साथ एक शिक्षक या फिर चपरासी को जाना पड़ता है.

भवन में अव्यवस्था
स्कूल भवन की हालत बद से बदतर होते जा रही है. स्कूल भवन में मरम्मत की जरूरत है. शिक्षकों को भी पढ़ाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. भवन में कम जगह होने से एक कमरे में शिक्षकों को 2 से 3 कक्षाएं लगानी पड़ती हैं.

The condition of the school building in Dhamtari is shabby
स्कूल भवन में अव्यवस्था

सरकार तक पहुंचा दी जाएगी मांग : प्रशासन
इंक्रेडिबल छत्तीसगढ़ से लेकर गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का नारा देने वाली सरकारें एक स्कूल भवन नहीं बनवा पा रही हैं. जिला प्रशासन का कहना है कि ग्रामीणों की मांग सरकार तक पहुंचा दी जाएगी. सवाल ये है कि सरकार कब तक इस स्कूल की स्थिति में सुधार करेगी.

Intro:एंकर.....धमतरी जिले के नगरी ब्लाक में आने वाले गांव ठोठाझरिया के लोग बीते आधे दशक से एक स्कूल भवन के लिये तरस रहे है.. सीतानदी रिजर्व फारेस्ट में आने वाले इस वनग्राम.. के लोग बीते 5 साल में.. जनदर्शन से लेकर जनप्रतिनिधियो के दरवाजे पर.. गुहार लगा चुके है लेकिन.. आज तक नतीजा सिफर ही रहा... चारो तरफ से जमगल से घिरे इस गांव में फिलहाल.. किराए के मकान में कक्षाएं लगानी पड़ रही है.. लेकिन समस्या और खतरा इससे खतम नहीं हुआ है... किराए के भवन में शौचालय नहीं है.. लिहाजा बच्चो और शिक्षको को.. शौच के लिये जंगल में जाना पड़ता है.. जहां बड़ी संख्या में भालू और तेंदुए जसे हिसक जानवर है.. जब भी कोई बच्चा शौच के लिये जाता है.. उसके साथ.. लट्ठ लेके शिक्षक या चपरासी को जाना पड़ता है... शिक्षको को भी पढ़ाने में भारी दिक्कते आती है... हैरानी है कि... इनक्रेडिबल छत्तीसगढ़ से लेकर.. गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का नारा देने वाली सरकारें... एक स्कूल भवन नहीं बनवा पा रही है... जिला प्रशासन का कहना है कि.. मांग सरकार तक पहुंचा दी जाएगी... सवाल ये है कि सरकार कब जागेगी..

बाईट- दया सागर ध्रुव शिक्षक ठोठाझरिया

बाईट- रूपेश सिन्हा, शिक्षक
बाईट- रजत बंसल, कलेक्टर धमतरीBody:8319178303Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.