ETV Bharat / state

धमतरी: नगरी इलाके में 28 जंगली हाथियों की धमक से बढ़ी घबराहट

धमतरी के संबलपुर में 28 हाथियों के दल ने जमकर उत्पात मचाया है. हाथियों के दल ने भैसामुड़ा, अमाली और संबलपुर में तांडव मचा रखा है. हाथियों ने केला और गन्ने की फसल को चट कर दिया है. वन अमला हाथियों पर निगरानी बनाए हुए है.

team-of-28-elephants-damaged-many-places-in-sambalpur-of-dhamtari
28 जंगली हाथियों की धमक से बढ़ी घबराहट
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 5:22 PM IST

Updated : Jan 8, 2021, 9:19 PM IST

धमतरी: नगरी क्षेत्र में हाथियों ने जमकर उत्पात मचा रखा है. इलाके में हाथियों ने एक नई मुसीबत खड़ी कर दी है. वन अमला लगातार मॉनिटरिंग करने का दावा कर रहा है. बावजूद इसके हाथी इलाके को तहस-नहस कर चले जाते हैं. फिलहाल इलाके में ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाया है. नगरी इलाके के लोग हाथियों की मौजूदगी से घबराये हुए हैं.

28 जंगली हाथियों की धमक से बढ़ी घबराहट

पढ़ें: सिंगपुर रेंज में माफिया ने जंगल के बड़े हिस्से को कर दिया साफ

नगरी के आसपास के कई गांव हाथियों से प्रभावित है. कई गांव जंगल से लगे हुए हैं. ऐसे में जंगली जानवर विचरण करते रहते हैं. इस क्षेत्र में पहली बार जंगली हाथियों का दल पहुंचा है. ग्रामीणों की मानें तो हाथियों का दल गरियाबंद की तरफ से क्षेत्र में घुस आया है.

पढ़ें: VIDEO: लड़की ने छड़ी और चप्पल से उतारा 'आशिकी' का भूत

केला और गन्ने को चट कर गए हाथी

हाथियों का दल खुदुरपानी गांव में कुछ घंटे रुका. इसके बाद भैसामुड़ा, अमाली होते संबलपुर पहुंचा. हाथियों ने करीब 1 घंटे तक उत्पात मचाया. हाथियों ने एक घर के बाड़ी का दरवाजा तोड़ा. अंदर घुसकर केला और गन्ने को चट कर गया. वन अमला हाथियों को भगाने का प्रयास किया, लेकिन हाथी गन्ने को चट कर गए.

हाथियों के दल में 11 बच्चे भी शामिल

गजदल संबलपुर और अमाली के आसपास जंगल में मौजूद है. अनुमान लगाया जा रहा है दल में 27 से 28 हाथी हैं. हाथियों के दल में 11 बच्चे भी शामिल है. क्षेत्र में हाथियों की आने की सूचना ग्रामीण इलाके में दे दी गई है. अलर्ट भई जारी कर दिया गया है.

इलाके में अधिकारी-कर्मचारी रातभर दे रहे पहरा

अब विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर वन अमला पहरा दे रहा है. विभाग के बड़े से छोटे अधिकारी-कर्मचारी रातभर पहरा दे रहे हैं. बड़ी संख्या में विभागीय दस्ता गोरेगांव, अमाली, संबलपुर, नगरी में तैनात किए गए हैं.

धमतरी: नगरी क्षेत्र में हाथियों ने जमकर उत्पात मचा रखा है. इलाके में हाथियों ने एक नई मुसीबत खड़ी कर दी है. वन अमला लगातार मॉनिटरिंग करने का दावा कर रहा है. बावजूद इसके हाथी इलाके को तहस-नहस कर चले जाते हैं. फिलहाल इलाके में ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाया है. नगरी इलाके के लोग हाथियों की मौजूदगी से घबराये हुए हैं.

28 जंगली हाथियों की धमक से बढ़ी घबराहट

पढ़ें: सिंगपुर रेंज में माफिया ने जंगल के बड़े हिस्से को कर दिया साफ

नगरी के आसपास के कई गांव हाथियों से प्रभावित है. कई गांव जंगल से लगे हुए हैं. ऐसे में जंगली जानवर विचरण करते रहते हैं. इस क्षेत्र में पहली बार जंगली हाथियों का दल पहुंचा है. ग्रामीणों की मानें तो हाथियों का दल गरियाबंद की तरफ से क्षेत्र में घुस आया है.

पढ़ें: VIDEO: लड़की ने छड़ी और चप्पल से उतारा 'आशिकी' का भूत

केला और गन्ने को चट कर गए हाथी

हाथियों का दल खुदुरपानी गांव में कुछ घंटे रुका. इसके बाद भैसामुड़ा, अमाली होते संबलपुर पहुंचा. हाथियों ने करीब 1 घंटे तक उत्पात मचाया. हाथियों ने एक घर के बाड़ी का दरवाजा तोड़ा. अंदर घुसकर केला और गन्ने को चट कर गया. वन अमला हाथियों को भगाने का प्रयास किया, लेकिन हाथी गन्ने को चट कर गए.

हाथियों के दल में 11 बच्चे भी शामिल

गजदल संबलपुर और अमाली के आसपास जंगल में मौजूद है. अनुमान लगाया जा रहा है दल में 27 से 28 हाथी हैं. हाथियों के दल में 11 बच्चे भी शामिल है. क्षेत्र में हाथियों की आने की सूचना ग्रामीण इलाके में दे दी गई है. अलर्ट भई जारी कर दिया गया है.

इलाके में अधिकारी-कर्मचारी रातभर दे रहे पहरा

अब विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर वन अमला पहरा दे रहा है. विभाग के बड़े से छोटे अधिकारी-कर्मचारी रातभर पहरा दे रहे हैं. बड़ी संख्या में विभागीय दस्ता गोरेगांव, अमाली, संबलपुर, नगरी में तैनात किए गए हैं.

Last Updated : Jan 8, 2021, 9:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.