ETV Bharat / state

सिर्फ जयंती पर याद आते हैं स्वामी विवेकानंद, मूर्ति का बेस जर्जर, कभी भी हो सकता है हादसा - Dhamtari Municipal Corporation

Swami Vivekananda Jayanti 2024 महापुरुषों के नाम पर राजनीति करना एक बात है और महापुरुषों का असल में सम्मान करना दूसरी बात. भारत के महापुरुषों के नाम पर सभी दल कहीं ना कहीं कोई ना कोई ऐसा इवेंट करते रहते हैं, खास तौर पर उनके जन्मदिन पर. लेकिन उसके बाद सालभर उन मूर्तियों को देखता तक नहीं. ऐसा ही नजारा आज धमतरी में स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर दिखा.

Swami Vivekananda Jayanti 2024
स्वामी विवेकानंद जयंती 2024
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 12, 2024, 8:35 PM IST

Updated : Jan 12, 2024, 8:44 PM IST

जर्जर हालत में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति

धमतरी: पूरा देश आज 12 जनवरी को विवेकानंद जी का जन्म दिवस मना रहा है. धमतरी में भी स्वामी विवेकानंद के नाम पर एक चौक का नामकरण किया गया है. साथ ही एक मूर्ति भी उनकी लगाई गई है. लेकिन सही रखरखाव के अभाव में मूर्ति जर्जर हालत में है. आज जयंती है तो लोग आये हैं. कल इसे देखने वाला भी कोई न मिलेगा.

क्या है पूरा मामला: धमतरी के रत्नाबांधा गांव के चौराहे का नामकरण स्वामी विवेकानंद के नाम पर किया गया. साथ ही उनकी एक मूर्ति भी लगाई गई है. लेकिन इस मूर्ति और उसके पूरे स्ट्रक्चर की हालत देखेंगे तो पता चलेगा कि यह पूरी चौक जर्जर हालत में है. स्वामी विवेकानंद जी के मूर्ति के नीचे जो बेस हैं, वह पूरा खोखला हो चुका है. यह ढांचा पूरी तरह से कमजोर है और किसी भी दिन यह ढांचा गिर सकता है.

"इस समस्या की जानकारी उन्हें जैसे ही लगी, मैने स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति की सुधार और मरम्मत के लिए अपने अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है. जल्द सुधार किया जाएगा." - विजय देवांगन, महापौर, नगर निगम धमतरी

मूर्ति की मरम्मत कराने की जरूरत: दरअसल, सिर्फ एक दिन ही पूछ परख करने से क्या होगा. महापुरुषों की मूर्ति की देखरेख हमेशा की जानी चाहिए. स्वामी विवेकानंद जी के मूर्ति और चौराहे के ढांचे का जल्द ठीक से मरम्मत कराने की जरूरत है. ताकि यहां कोई घटना न घट जाए. मूर्ति की खराब हालत इस बात का गवाह है महापुरुषों की मूर्तियां तो लगा दीं जाती है, लेकिन सही रखरखाव नहीं किया जाता.

साय कैबिनेट से रामलला दर्शन योजना पास, सरकार रामभक्तों को कराएगी अयोध्या का तीर्थ

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में खरगे, सोनिया और चौधरी शामिल नहीं होंगे: कांग्रेस

रामभक्तों के लिए बड़ा ऐलान, छत्तीसगढ़ सरकार कराएगी रामलला के दर्शन

जर्जर हालत में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति

धमतरी: पूरा देश आज 12 जनवरी को विवेकानंद जी का जन्म दिवस मना रहा है. धमतरी में भी स्वामी विवेकानंद के नाम पर एक चौक का नामकरण किया गया है. साथ ही एक मूर्ति भी उनकी लगाई गई है. लेकिन सही रखरखाव के अभाव में मूर्ति जर्जर हालत में है. आज जयंती है तो लोग आये हैं. कल इसे देखने वाला भी कोई न मिलेगा.

क्या है पूरा मामला: धमतरी के रत्नाबांधा गांव के चौराहे का नामकरण स्वामी विवेकानंद के नाम पर किया गया. साथ ही उनकी एक मूर्ति भी लगाई गई है. लेकिन इस मूर्ति और उसके पूरे स्ट्रक्चर की हालत देखेंगे तो पता चलेगा कि यह पूरी चौक जर्जर हालत में है. स्वामी विवेकानंद जी के मूर्ति के नीचे जो बेस हैं, वह पूरा खोखला हो चुका है. यह ढांचा पूरी तरह से कमजोर है और किसी भी दिन यह ढांचा गिर सकता है.

"इस समस्या की जानकारी उन्हें जैसे ही लगी, मैने स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति की सुधार और मरम्मत के लिए अपने अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है. जल्द सुधार किया जाएगा." - विजय देवांगन, महापौर, नगर निगम धमतरी

मूर्ति की मरम्मत कराने की जरूरत: दरअसल, सिर्फ एक दिन ही पूछ परख करने से क्या होगा. महापुरुषों की मूर्ति की देखरेख हमेशा की जानी चाहिए. स्वामी विवेकानंद जी के मूर्ति और चौराहे के ढांचे का जल्द ठीक से मरम्मत कराने की जरूरत है. ताकि यहां कोई घटना न घट जाए. मूर्ति की खराब हालत इस बात का गवाह है महापुरुषों की मूर्तियां तो लगा दीं जाती है, लेकिन सही रखरखाव नहीं किया जाता.

साय कैबिनेट से रामलला दर्शन योजना पास, सरकार रामभक्तों को कराएगी अयोध्या का तीर्थ

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में खरगे, सोनिया और चौधरी शामिल नहीं होंगे: कांग्रेस

रामभक्तों के लिए बड़ा ऐलान, छत्तीसगढ़ सरकार कराएगी रामलला के दर्शन

Last Updated : Jan 12, 2024, 8:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.