ETV Bharat / state

धमतरी में केएल उद्यानिकी कॉलेज के खिलाफ विद्यार्थियों ने खोला मोर्चा

शुक्रवार को धमतरी के पोटियाडीह में छात्र छात्राओं ने केएल उद्यानिकी महाविद्यालय के गेट में ताला जड़ दिया और धरने पर बैठ गए. विद्यार्थियों का आरोप (Students protest against K L Horticulture College) है कि कॉलेज प्रबंधन ने एडमिशन फीस वसूल कर ली है, लेकिन अब एडमिशन देने में आनाकानी कर रहा है. आरोप ये भी है कि कॉलेज की तरफ से एडमिशन का आश्वासन देकर उन्हें धमतरी बुलवा लिया गया और अब धोखा दिया जा रहा है. विद्यार्थियों ने अपने भविष्य का सवाल उठाते हुए मांग की है कि उनका जल्द ही एडमिशन पक्का करवाया जाए. छात्र छात्राओं के प्रदर्शन को समर्थन देने एनएसयूआई भी पहुंची थी. Dhamtari latest news

author img

By

Published : Dec 16, 2022, 10:34 PM IST

Updated : Jan 16, 2023, 4:38 PM IST

Students protest against K L Horticulture College
उद्यानिकी कॉलेज के खिलाफ विद्यार्थियों का धरना

धमतरी: धमतरी के पोटियाडीह में प्रदर्शन कर रहे छात्र छात्राओं कता कहना है कि वे बीएससी एग्रीकल्चर का कोर्स करने के लिए आई हैं. कॉलेज प्रबंधन ने धोखा देकर विद्यार्थियों को बुलवाया है. एडमिशन हो जाएगा करके भरोसा दिलाया, अब उनके साथ धोखा हो रहा है. उन्हें कॉल करके बुलाया गया. डेढ़ महीना पढ़ाई करने के बाद एडमिशन नहीं होने की बात कही जा रही है. ऐसे में उनका 1 साल बर्बाद हो जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी कॉलेज की है. Dhamtari latest news

एनएसयूआई ने किया छात्रों धरने का समर्थन: एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन का कहना है कि "के एल उद्यानिकी कॉलेज ने 35 छात्र छात्राओं को बरगला कर एडमिशन के नाम पर फीस लिया है. सभी विद्यार्थियों से 27500 रकम भी लिया गया है. लेकिन उन्हें डेढ़ माह बाद एडमिशन रद्द होने की बात कही जा रही है. ऐसे में पूरी जिम्मेदारी कॉलेज की है, छात्रों को एडमिशन देना होगा."

यह भी पढ़ें: धमतरी में अंधे कत्ल की सुलझी गुत्थी, प्यार के लिए हुआ था कत्ल


कॉलेज प्रबंधन ने दी सफाई: इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य आर के पांडे का कहना है कि "उन्हें यूनिवर्सिटी द्वारा जो भी दिशा निर्देश दिया जाता है. उसी आधार पर महाविद्यालय कार्य करता है. महाविद्यालय कभी अपने विद्यार्थियों का अहित नहीं सोचता." प्राचार्य का कहना है कि "विश्वविद्यालय से जुड़े लगभग 15 महाविद्यालयों ने कोर्ट में इस मामले पर केस दर्ज करवा रखी हैं. फैसला आएगा फिर एडमिशन किया जाएगा, अन्यथा विद्यार्थियों के पैसे वापस किए जाएंगे.

धमतरी: धमतरी के पोटियाडीह में प्रदर्शन कर रहे छात्र छात्राओं कता कहना है कि वे बीएससी एग्रीकल्चर का कोर्स करने के लिए आई हैं. कॉलेज प्रबंधन ने धोखा देकर विद्यार्थियों को बुलवाया है. एडमिशन हो जाएगा करके भरोसा दिलाया, अब उनके साथ धोखा हो रहा है. उन्हें कॉल करके बुलाया गया. डेढ़ महीना पढ़ाई करने के बाद एडमिशन नहीं होने की बात कही जा रही है. ऐसे में उनका 1 साल बर्बाद हो जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी कॉलेज की है. Dhamtari latest news

एनएसयूआई ने किया छात्रों धरने का समर्थन: एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन का कहना है कि "के एल उद्यानिकी कॉलेज ने 35 छात्र छात्राओं को बरगला कर एडमिशन के नाम पर फीस लिया है. सभी विद्यार्थियों से 27500 रकम भी लिया गया है. लेकिन उन्हें डेढ़ माह बाद एडमिशन रद्द होने की बात कही जा रही है. ऐसे में पूरी जिम्मेदारी कॉलेज की है, छात्रों को एडमिशन देना होगा."

यह भी पढ़ें: धमतरी में अंधे कत्ल की सुलझी गुत्थी, प्यार के लिए हुआ था कत्ल


कॉलेज प्रबंधन ने दी सफाई: इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य आर के पांडे का कहना है कि "उन्हें यूनिवर्सिटी द्वारा जो भी दिशा निर्देश दिया जाता है. उसी आधार पर महाविद्यालय कार्य करता है. महाविद्यालय कभी अपने विद्यार्थियों का अहित नहीं सोचता." प्राचार्य का कहना है कि "विश्वविद्यालय से जुड़े लगभग 15 महाविद्यालयों ने कोर्ट में इस मामले पर केस दर्ज करवा रखी हैं. फैसला आएगा फिर एडमिशन किया जाएगा, अन्यथा विद्यार्थियों के पैसे वापस किए जाएंगे.

Last Updated : Jan 16, 2023, 4:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.