धमतरी : हरेली वाले दिन एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता को डंडे से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया.करीब 21 साल के कलयुगी बेटे ने अपने पिता की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी,क्योंकि पिता ने रात 9 बजे के बाद बाहर घूमने जाने से बेटे को मना किया था.पुलिस ने आरोपी बेटे को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया (dhamtari crime news ) है.
कब हुई घटना : दरअसल घटना दो दिन पहले हरेली की बताई जा रही (son killed the father on the day of Hareli Tihar in Dhamtari ) है. जब हरेली त्यौहार था.कोटपारा गांव में रहने वाला 21 साल का नरेश सामरथ अपने दोस्तों के साथ घूमने गया था.वापस आने के बाद वो रात 9 बजे फिर बाहर जाने लगा. तब उसके पिता धनसिंग ने उसे टोका और बाहर जाने से मना किया.इतनी सी बात पर नरेश ने तैश में आकर लकड़ी उठाई और अपने पिता पर जानलेवा वार कर दिया.इस हमले में धनसिंग की मौत हो गई.मृतक की पत्नी की शिकायत पर बोराई थाना पुलिस ने जांच शुरू की, तब बेटे नरेश पर शक हुआ.सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.बोराई पुलिस ने नरेश को हत्या के आरोप में जेल भेज दिया है.
पारिवारिक कलह में हत्या : गौरतलब है कि जिले में लगातार हत्या के सामने आ रहे है इनमें ज्यादातर मामले को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिए गए (dhamtari news )है.इसके अलावा आपसी और मामूली विवाद पर भी तैश में आकर हत्या के वारदातों को अंजाम दिया गया है.13 जून को जिले के कुरुद थाना क्षेत्र के झुरा नवागांव में 60 साल के सत्तू देवदास की मौत मामले में पुलिस ने आरोपी बेटी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया था.30 साल की अविवाहित पार्वती देवदास अपने पिता सत्तू देवदास के साथ रहती थी. सत्तू शराब पीने का आदी था. रोजाना वो शराब पीकर आता और अपनी बेटी के साथ गाली गलौज करता. कभी बांह खींचकर गिरा देता. अपने पिता की इस हरकतों से पार्वती त्रस्त हो चुकी थी.लिहाजा उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सत्तू को हमेशा के लिए सुला दिया.
ये भी पढ़ें- आखिर क्यों अर्थी से शव ले गई पुलिस?
कहीं दोस्त तो कहीं पति पत्नी बनें आरोपी : वही 16 मई 2022 को अमेठी में जमीन विवाद को लेकर पति-पत्नी ने सब्बल से सिर पर हमला कर एक व्यवसायी की हत्या कर दी.वही घटना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था.इसी तरह 25 मई 2022 को भी चोरी की बाइक बेचने के बाद रुपये बंटवारा को लेकर तीन दोस्तों ने मिलकर अपने ही दो दोस्तों की गला दबाने के बाद चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी.हत्या के बाद आरोपियों ने एक की लाश घटना स्थल पर और दूसरे का शव घटना स्थल से 80 किलोमीटर दूर लाकर महानदी किनारे रेत में दफनाया था.इस मामले में पुलिस ने तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया था.