धमतरीः पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद आम नागरिकों के साथ हो रही हिंसा, लूटपाट, बलात्कार और हत्या जैसे मामलों पर धमतारी के समाजिक कार्यकर्ताओं ने चिंता व्यक्त की है. जिले कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति और छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही पश्चिम बंगाल में आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने और पीड़ितों को न्याय करने की मांग की है.
राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम ज्ञापन
सामाजिक कार्यकर्ता सुबोध राठी ने बताया कि बिते कुछ दिनों से पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसक घटनाओं से छत्तीसगढ़ के लोग व्यथित हैं. जिसको देखते हुए शहर के कुछ प्रबुद्ध लोग और सामाजिक कार्यकर्ता इसे सुनियोजित हिंसा मान रहे हैं. ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने और पीड़ितो को न्याय दिखाने के लिए राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है. उन्होने बताया कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद हिंसा बेकाबू होती चली जा रही है. जिस पर शासन प्रशासन के लोगों को रोक लगाने की जरूरत है.
राजनांदगांव में बीजेपी महिला मोर्चा ने राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
लोकतांत्रिक गणराज्य में ऐसी घटनाएं बर्धाश्त नहीं
बंगाली समाज के अध्यक्ष बीथिका विश्वास का कहना है कि भारत एक लोकतांत्रिक गणराज्य है. ऐसी घटनाएं यहां कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इससे भारत के लोकतांत्रिक छवि को नुकसान पहुंचाती है. ऐसी घटनाएं मानवता को भी शर्मसार कर देती हैं. ज्ञापन देने वालों में सुबोध राठी, दयाराम साहू, शिरोमणि राव घोरपडे, बीथिका विश्वास, हेमराज सोनी, दिलीप पटेल, महेंद्र पंडित समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे.