ETV Bharat / state

Dhamtari latest news : स्कूल की भूल से बिगड़ा सामाजिक माहौल, पुलिस में शिकायत दर्ज - school mistake in dhamtari

Dhamtari latest news धमतरी जिले के एक स्कूल की चूक के कारण सामाजिक अंसतोष पैदा होने का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है. अब समाज स्कूल के खिलाफ एफआईआर करने की तैयारी में है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए स्कूल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

स्कूल की भूल से बिगड़ा सामाजिक माहौल, पुलिस में शिकायत दर्ज
स्कूल की भूल से बिगड़ा सामाजिक माहौल, पुलिस में शिकायत दर्ज
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 5:17 PM IST

Updated : Oct 20, 2022, 7:36 PM IST

धमतरी : जिले के अंग्रेजी स्कूल सेंट मेरी में अर्धवार्षिक परीक्षाएं हो रही है.यहां दो दिन पहले कक्षा 6वीं का हिंदी पेपर लिया गया. इसमें 17वें नम्बर पर एक अपठित गद्यांश दिया गया. जिसमें विवादास्पद शब्दों का प्रयोग किया गया (Social environment disturbed in dhamtari) था. ये प्रश्नपत्र जब हिन्दू समाज की जानकारी में आया. तो भारी नाराजगी पनप गई. सर्व हिन्दू समाज की बैठक की गई. जिसके बाद स्कूल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का फैसला लिया गया. समाज के प्रतिनिधि गुरुवार को कोतवाली पहुंचे और तथ्यों सहित सामूहिक शिकायत की गई. हिन्दू समाज की तरफ से कहा गया और मांग की गई कि स्कूल की मान्यता रद्द की जाए. साथ ही इस गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार स्कूल स्टाफ पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए.

क्या है स्कूल प्रबंधन का कहना : इस मामले में सेंट मेरी स्कूल की तरफ से बताया गया कि '' जिस टीचर ने ये गलती की है उससे माफी मंगवा ली गई है, स्कूल के मैनेजर ने बताया कि ये अपठित गद्यांश अजय माला प्रकाशन के शिक्षक पात्रता परीक्षा की किताब से लिया गया है.इस मामले में स्कूल प्रबंधन ने माना की गलती हुई (school mistake in dhamtari ) है.''इस मामले में धमतरी पुलिस ने बताया कि ''विवेचना के बाद उचित धाराओं के तहत अपराध कायम किया जाएगा, इधर एहतियातन सेंट मेरी स्कूल की सुरक्षा सख्त कर दी गई है, पुलिस बल स्कूल के तैनात किया गया है''

धमतरी : जिले के अंग्रेजी स्कूल सेंट मेरी में अर्धवार्षिक परीक्षाएं हो रही है.यहां दो दिन पहले कक्षा 6वीं का हिंदी पेपर लिया गया. इसमें 17वें नम्बर पर एक अपठित गद्यांश दिया गया. जिसमें विवादास्पद शब्दों का प्रयोग किया गया (Social environment disturbed in dhamtari) था. ये प्रश्नपत्र जब हिन्दू समाज की जानकारी में आया. तो भारी नाराजगी पनप गई. सर्व हिन्दू समाज की बैठक की गई. जिसके बाद स्कूल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का फैसला लिया गया. समाज के प्रतिनिधि गुरुवार को कोतवाली पहुंचे और तथ्यों सहित सामूहिक शिकायत की गई. हिन्दू समाज की तरफ से कहा गया और मांग की गई कि स्कूल की मान्यता रद्द की जाए. साथ ही इस गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार स्कूल स्टाफ पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए.

क्या है स्कूल प्रबंधन का कहना : इस मामले में सेंट मेरी स्कूल की तरफ से बताया गया कि '' जिस टीचर ने ये गलती की है उससे माफी मंगवा ली गई है, स्कूल के मैनेजर ने बताया कि ये अपठित गद्यांश अजय माला प्रकाशन के शिक्षक पात्रता परीक्षा की किताब से लिया गया है.इस मामले में स्कूल प्रबंधन ने माना की गलती हुई (school mistake in dhamtari ) है.''इस मामले में धमतरी पुलिस ने बताया कि ''विवेचना के बाद उचित धाराओं के तहत अपराध कायम किया जाएगा, इधर एहतियातन सेंट मेरी स्कूल की सुरक्षा सख्त कर दी गई है, पुलिस बल स्कूल के तैनात किया गया है''
Last Updated : Oct 20, 2022, 7:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.