धमतरी: जिले में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नही ले रहा है. मंगलवार को 6 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. बताया जा रहा है कि इनमें से दो मरीज पिता और पुत्र हैं. जबकि दो जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर भटगांव की रहने वाली महिला है. दोनों महिलाएं गर्भवती हैं. वहीं दो मरीज मगरलोड इलाके के धौराभाठा और भैंसमुंडी से हैं.
मंगलवार को नेहरू गार्डन इलाके से पिता-पुत्र कोरोना पॉजिटिव निकले. शहर में मरीज की पुष्टि होने के बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीज के घर पहुंची और कोरोना पॉजिटिव दोनों मरीज को कोविड 19 अस्पताल में शिफ्ट किया. वहीं देर शाम जिले में फिर 4 मरीजों की पुष्टि हुई है. फिलहाल जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर इन स्थानों को सील करना शुरू कर दिया.
बीते 48 घंटे में मिले 16 कोरोना मरीज
वहीं, जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से जिले मे हड़कंप मचा हुआ है. बीते 48 घंटे में जिले के अंदर 16 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. इनमें ज्यादातर पुलिसकर्मी शामिल हैं. इसके आलावा 112 वाहन के चालक और वन विभाग के कर्मचारी सहित इनमें एक बुजुर्ग भी पाॅजीटिव पाए गए हैं. जिन्हें एम्स रायपुर और जिले के कोविड 19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस कर्मचारियों के साथ अन्य कर्मचारियों की कराई जा रही जांच
इधर, कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. जिले में अब संभावित मरीजों की जांच के साथ पुलिस कर्मचारी, बैंक कर्मचारी और अन्य विभागों के कर्मचारियों सहित सफाई कर्मचारियों का आरटीपीसीआर सैंपल भेजा जा रहा है. वहीं जिला अस्पताल में टू नाॅट मशीन से भी कोरोना की जांच की जा रही है.
अन्य जिलों से लोगों का लगा है आना-जाना
गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. धमतरी भी रेड जोन से घिरा हुआ है. मौजूदा हालात में नियम और शर्तों के आधार पर करीब 99 फीसदी गतिविधियों में छूट दी गई है. ऐसे में अन्य जिलों से भी यहां लोगों का आना-जाना लगा हुआ है.
जिले में 1 मरीज की हो चुकी है मौत
बहरहाल जिले में अब तक 25 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. एक्टिव मरीज की संख्या 16 हो गई है. वहीं 8 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. साथ ही कोरोना वायरस से जिले में एक मरीज की मौत हो चुकी है.