धमतरी: 31 मई तक लाॅकडाउन बढ़ाने के बाद जिले के सभी नगरीय निकायों में पहली बार छूट के अलावा दुकानों को बाएं और दाएं सिस्टम में खुलने का नियम लागू किया गया है.इस नियम के तहत सोमवार को शहर की आधी दुकानें सुबह 8 बजे से लेकर 5 बजे तक खुली रही. बाएं और दाएं दुकानें खोलने को लेकर कई व्यापारियों में दुविधा रही. कुछ व्यापारियों ने इस नियम को सही बताया तो वही कुछ व्यापारियों ने इसमें सुधार करने की अपील जिला प्रशासन से की है.
कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने धमतरी में 31 मई तक लाॅकडाउन बढ़ा दिया है. इस दौरान किराना,जनरल,कृषि केन्द्र,गैरेज,ऑटो पार्टस,फल जैसे दुकानों को सुबह 8 से 5 बजे तक खोलने की छूट दी है. इसके अलावा कपड़ा,ज्वेलरी,मोबाइल,चश्मा दुकान,स्टेशनरी जैसे दुकानों को बाएं-दाएं सिस्टम से खोलने आदेशित किया है.निगम प्रशासन के निर्धारित रूट के अनुसार सोमवार को बाएं तरफ की दुकानें खुली रही. सोमवार को इस नए नियम का पहला दिन था. एक तरफ की दुकानें खुली भी रही, लेकिन यह नियम बहुत से लोगों को समझ नहीं आया. लिहाजा शहर के कुछ हिस्सों में दोनों तरफ की दुकानें खुली नजर आई.
CG TEEKA एप के जरिए बड़ी संख्या में कोरोना वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे लोग
कही महंगी ना पड़ जाए ये छूट
अर्जुनी मोड़ से शुरू होकर श्यामतराई तक सोमवार ,बुधवार और शुक्रवार को बाईं ओर की दुकानें खुलेंगी. वहीं मंगलवार,गुरुवार और शनिवार को दाईं ओर की दुकानें निर्धारित समयानुसार खुल सकेंगी. बहरहाल, लोगों को लाॅकडाउन से राहत देने के लिए दुकानों को इस नियम के तहत खोलने की छूट दी गई है. लेकिन पहले ही दिन दुकानें खुलते ही बाजार में लोगों की भीड़ भी बढ़ गई. शहर में लोगों की आवाजाही इतनी बढ़ गई मुख्य सदर बाजार में घंटों तक जाम की स्थिति रही. ऐसे में माना जा रहा है कि लाॅकडाउन के दौरान मिली व्यापक छूट कोरोना के ग्राफ को कम करने के लिए की गई कोशिशों पर कही पानी न फेर दे.