धमतरी: जिले में रामनवमी बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है. इसके साथ ही हनुमान जयंती भी हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है. दोनों ही मौकों पर विशाल शोभयात्रा भी निकाली जाती है. लेकिन इस बार इन दोनों त्योहार पर कोरोना संक्रमण ने ग्रहण लगा दिया है.
हनुमान जयंती पर संशय
धमतरी जिले में 26 अप्रैल तक लाॅकडाउन लगाया गया है. लगातार यह दूसरा साल है जब रामनवमी और हनुमान जंयती के समय लाॅकडाउन लगा है. इसलिए इस साल भी यहां आयोजित होने वाली शोभायात्राओं पर विराम लग गया है. हालांकि अभी हनुमान जंयती पर निकलने वाली शोभायात्रा पर संशय बना हुआ है. क्योंकि हनुमान जंयती 27 अप्रेल को मनाई जानी है और इसी दिन लाॅकडाउन का आखरी दिन है.
कोरोना की वजह से स्थगित हुआ नारायणपुर का माता मेला
घरों में ही त्योहार मनाने की अपील
रामनवमी पर शहर में पिछले 11 साल से विशाल शोभायात्रा निकाली जा रही है. जिसमें हजारों की तादाद में श्रध्दालु शामिल होते हैं. लेकिन लगातार दूसरे साल रामनवमी के समय लाॅकडाउन लगा हुआ है. इसी तरह हनुमान जंयती पर भी कई बड़े आयोजन जिले में किए जाते हैं. लेकिन इस बार दोनों त्योहार पर कोरोना संक्रमण के चलते ब्रेक लग गया है. समितियों के सदस्यों ने अपील की है कि कोरोना महामारी से हम सबको लड़ना है. इसलिए कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए त्योहार घर में ही मनाएं.
जिले में धारा 144 लागू
बहरहाल जिले में धारा 144 लागू है. ऐसे में सामूहिक, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध है. भीड़ भी इकट्ठा नहीं करने के निर्देश है. ऐसे में इन दोनों पर्व पर उत्सव नहीं मनाया जा सकेगा.