धमतरी: महाराष्ट्र और यूपी के बाद अब धमतरी में लाउडस्पीकर का मुद्दा उठ गया है. सोमवार को शिवसेना कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर पीएस एल्मा को ज्ञापन सौंपा. शिवसैनिकों ने आवेदन के माध्यम से ध्वनि प्रदूषण रोकने की मांग की. शिवसेना ने धार्मिक जगहों पर न्यूनतम ध्वनि लाउडस्पीकर चलाने की मांग की है. जिस पर कलेक्टर ने हाईकोर्ट और शासन के निर्देशों का पालन करवाने का आश्वासन दिया.
महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की बात करने वाले भाजपा नेताओं पर शरद पवार का तंज
शिवसेना कार्यकर्ताओं ने धमतरी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा: शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने धमतरी कलेक्टर पीएस एल्मा को सीएम भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन देते हुए आवेदन के माध्यम से बताया कि 'दिल्ली हाईकोर्ट ने आदेश पारित कर देश में धार्मिक जगहों पर न्यूनतम ध्वनि में लाउडस्पीकर चलाने का निर्णय दिया है. जिसका छत्तीसगढ़ में पालन नहीं हो रहा है. छत्तीसगढ़ में भी इसका पालन होना चाहिए. तेज आवाज में चलने वाले लाउडस्पीकरों पर रोक लगनी चाहिए. लाउडस्पीकर पर रोक लगने से सभी धर्म के मानने वालों के बीच शांति व्यवस्था बनी रहेगी. प्रदेश में अमन, चैन कायम रहेगा. कलेक्टर का कहना है कि कोर्ट और शासन के निर्देशों का पालन करवाया जा रहा है. इसमें किसी प्रकार की कोई दिक्कतें नहीं है. ज्ञापन देने वालों में भैयालाल द्विवेदी, धर्मेन्द्र कौर, पुरषोत्तम कश्यप, नटवरलाल, उमेश, छबिलाल नेताम, प्रतापराम सहित शिव सेना से जुड़े सदस्य उपस्थित रहे.