ETV Bharat / state

धमतरी : अब तक अधूरा है नहर पथ का निर्माण, बरसात में फिर हो सकती है परेशानी - महानदी मुख्य नहर

बरसात से पहले इस मार्ग के पूरे होने के कम ही आसार नजर आ रहे हैं. सड़क निर्माण पूरी तरह से ठप है. तकरीबन 6 करोड़ की लागत से बन रहे इस पथ में  जगह-जगह गिट्टियां और मुरुम उखड़कर फैलने लगे हैं.

rudra barrage road
author img

By

Published : Jun 19, 2019, 11:10 AM IST

धमतरी: नगर के महानदी मुख्य नहर रूद्र बैराज से ग्राम छाती तक बनाए जा रहे नहर पथ पर अभी तक ब्रेक लगा हुआ है. बरसात से पहले इस मार्ग के पूरे होने के कम ही आसार नजर आ रहे हैं. सड़क निर्माण पूरी तरह से ठप है. तकरीबन 6 करोड़ की लागत से बन रहे इस पथ में जगह-जगह गिट्टियां और मुरुम उखड़कर फैलने लगे हैं. अधूरे निर्माण से लोग खासे परेशान हैं. लोगों ने जल्द से जल्द इसके मरम्मत की मांग की है.

धमतरी : अब तक अधूरा है नहर पथ का निर्माण, बरसात में फिर हो सकती है परेशानी

महानदी रूद्री से लेकर ग्राम छाती तक लगभग 13 किलोमीटर लंबी इस सड़क को वैकल्पिक मार्ग के रूप में डेवलप किया जा रहा है. इससे इलाके के ग्राम कोलयारी, अछोटा, दानीटोला, शंकरदाह सहित अन्य गांव के लोगों को यदि रायपुर रोड से निकलना है तो सीधे ग्राम छाती तक नहर पथ के सहारे निकल सकते हैं. इससे शहर का ट्रैफिक दबाव भी कम होगा.

हर पल दुर्घटना की आशंका
प्रधानमंत्री सड़क विकास योजना के तहत महानदी मुख्य नहर के किनारे नहरपथ बनाने का कार्य जनवरी 2018 में शुरू हुआ था. इस कार्य को मई 2019 तक पूरा हो जाना था, लेकिन जून खत्म होने को है फिर भी काम अधूरा है. नहर पथ के दोनों ओर गिट्टी फैला है. करोड़ों की लागत से पक्की सड़क निर्माण पर ब्रेक लगने से निर्माण सामग्री का नुकसान तो हो ही रहा है साथ ही मार्ग में हर पल दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इसके चलते दो पहिया चालकों और पैदल यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आलम ये कि इस मार्ग से गुजरते समय संभलकर चलना पड़ता है.

कलेक्टर का कहना है
लेटलतीफी के कारण लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही है. साथ ही सड़क भी खराब हो रही है. सप्ताहभर बाद बारिश शुरू हो सकती है. इससे इस मार्ग से आने-जाने में काफी दिक्कतें होंगी. मामले में जिला कलेक्टर का कहना है कि प्रधानमंत्री सड़क विकास योजना के तहत महानदी किनारे नहर पथ बनाने का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश विभाग को दिया गया है.

धमतरी: नगर के महानदी मुख्य नहर रूद्र बैराज से ग्राम छाती तक बनाए जा रहे नहर पथ पर अभी तक ब्रेक लगा हुआ है. बरसात से पहले इस मार्ग के पूरे होने के कम ही आसार नजर आ रहे हैं. सड़क निर्माण पूरी तरह से ठप है. तकरीबन 6 करोड़ की लागत से बन रहे इस पथ में जगह-जगह गिट्टियां और मुरुम उखड़कर फैलने लगे हैं. अधूरे निर्माण से लोग खासे परेशान हैं. लोगों ने जल्द से जल्द इसके मरम्मत की मांग की है.

धमतरी : अब तक अधूरा है नहर पथ का निर्माण, बरसात में फिर हो सकती है परेशानी

महानदी रूद्री से लेकर ग्राम छाती तक लगभग 13 किलोमीटर लंबी इस सड़क को वैकल्पिक मार्ग के रूप में डेवलप किया जा रहा है. इससे इलाके के ग्राम कोलयारी, अछोटा, दानीटोला, शंकरदाह सहित अन्य गांव के लोगों को यदि रायपुर रोड से निकलना है तो सीधे ग्राम छाती तक नहर पथ के सहारे निकल सकते हैं. इससे शहर का ट्रैफिक दबाव भी कम होगा.

हर पल दुर्घटना की आशंका
प्रधानमंत्री सड़क विकास योजना के तहत महानदी मुख्य नहर के किनारे नहरपथ बनाने का कार्य जनवरी 2018 में शुरू हुआ था. इस कार्य को मई 2019 तक पूरा हो जाना था, लेकिन जून खत्म होने को है फिर भी काम अधूरा है. नहर पथ के दोनों ओर गिट्टी फैला है. करोड़ों की लागत से पक्की सड़क निर्माण पर ब्रेक लगने से निर्माण सामग्री का नुकसान तो हो ही रहा है साथ ही मार्ग में हर पल दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इसके चलते दो पहिया चालकों और पैदल यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आलम ये कि इस मार्ग से गुजरते समय संभलकर चलना पड़ता है.

कलेक्टर का कहना है
लेटलतीफी के कारण लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही है. साथ ही सड़क भी खराब हो रही है. सप्ताहभर बाद बारिश शुरू हो सकती है. इससे इस मार्ग से आने-जाने में काफी दिक्कतें होंगी. मामले में जिला कलेक्टर का कहना है कि प्रधानमंत्री सड़क विकास योजना के तहत महानदी किनारे नहर पथ बनाने का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश विभाग को दिया गया है.

Intro:धमतरी में महानदी मुख्य नहर रूद्र बैराज से लेकर ग्राम छाती तक बनाए जा रहे नहर पथ पर अभी तक ब्रेक लगा हुआ है.बरसात के पहले इस मार्ग के पूर्ण होने से कम ही आसार नजर आ रहे हैं क्योंकि सड़क निर्माण का कार्य पूरी तरह ठप्प पड़ा हुआ है. तकरीबन छह करोड़ की लागत से बन रहे इस पथ में जगह-जगह गिट्टियां और मुरुम उखड़कर फैलने लगा है.इधर अधूरे निर्माण से लोग खासे परेशान है.लोगों ने जल्द ही जल्द इसकी मरम्मत की मांग की है ताकि लोगों की आवाजाही बेहतर ढंग से हो सके.


Body:महानदी रूद्री से लेकर ग्राम छाती तक लगभग 13 किलोमीटर लंबी इस सड़क को वैकल्पिक मार्ग के रूप में डेवलप किया जा रहा है.इससे इलाके के ग्राम कोलयारी,अछोटा,दानीटोला,शंकरदाह सहित अन्य गांव के लोगों को यदि रायपुर रोड से निकलना है तो सीधे ग्राम छाती तक नहरपथ के सहारे निकल सकते है.इससे शहर का ट्रैफिक दबाव भी कम होगा.नहर पथ वैकल्पिक मार्ग पर पिछले कई महीनों से ब्रेक लगने से लोग खासे परेशान है.प्रधानमंत्री सड़क विकास योजना के तहत महानदी मुख्य नहर के किनारे नहरपथ बनाने का कार्य पिछले साल जनवरी 2018 में शुरू हुआ था.इस कार्य को मई 2019 तक पूरा हो जाना था लेकिन जून माह खत्म होने पर है फिर भी काम अधूरा है.नहर पथ के दोनों ऒर गिट्टी फैला हुआ है.करोड़ों की लागत से पक्की सड़क निर्माण पर ब्रेक लगने से निर्माण सामग्री का नुकसान तो हो ही रहा है.साथ ही मार्ग में दुर्घटना की आशंका बन गई है.इसके चलते दोपहिया चालकों और पैदल यात्री को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.आलम ये कि इस मार्ग में गुजरते समय काफी संभलकर चलना पड़ता है.


Conclusion:लोगों का कहना है कि शासन को जल्द से जल्द इस मार्ग को बनाना चाहिए.कार्य में लेटलतीफी के कारण लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही है.साथ ही यह सड़क भी खराब होने लगी है सप्ताह भर बाद बारिश का मौसम आएगा.इस मार्ग में आने जाने में दिक्कत होगी.जिसके कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहेगी. वैसे इस मामले में जिला कलेक्टर का कहना है कि प्रधानमंत्री सड़क विकास योजना के तहत महानदी किनारे नहरपथ बनाने का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश विभाग को दिया गया है.

बाईट_बहुरसिंग,स्थानीय
बाईट_रजत बंसल,कलेक्टर धमतरी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.