ETV Bharat / state

धमतरी के नगरी मार्ग पर सड़क हादसा, यात्री बस और कार की भिड़ंत, एक की मौत - धमतरी रोडवेज की यात्री बस

धमतरी के दुगली मार्ग में यात्री बस से एक कार की जोरदार टक्कर (Road accident in dugali road dhamtari) हो गई. हादसे में कार सवार तीन लोगों में से इक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकी दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. हादसे में घायलों को हाइवे पेट्रोलिंग की मदद से जिला अस्पताल धमतरी पहुंचाया गया, जहां घायलों का ईलाज जारी है. dhamtari latest news

Road accident in dugali road dhamtari
धमतरी में यात्री बस और कार का भिड़ंत
author img

By

Published : Dec 18, 2022, 6:56 PM IST

Updated : Dec 19, 2022, 3:58 PM IST

धमतरी में यात्री बस और कार की भिड़ंत

धमतरी: धमतरी के दुगली मार्ग में रविवार को सुबह 9.30 बजे धमतरी से नगरी की ओर आ रही धमतरी रोडवेज की यात्री बस से एक कार की जोरदार टक्कर (bus and car collision) हो गई. जिससे कार में सवार 55 वर्षीय महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि महिला के पति और उनके बेटे को गंभीर चोटें आईं है. हादसे में घायलों को हाइवे पेट्रोलिंग की मदद से जिला अस्पताल धमतरी पहुंचाया गया है. घायलों का ईलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. dhamtari latest news

यह भी पढ़ें: धमतरी में हाइवा ने कॉलेज छात्रों को लिया चपेट में, घायल

जिला अस्पताल धमतरी में घायलों का इलाज जारी: दुगली थाना पुलिस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और तत्काल घायलों को जिला अस्पताल धमतरी लाया गया. हादसे के समय कार में तीन लोग सवार थे, जो कि एक ही परिवार के थे. वे छुरा से धमतरी होते हुए दल्ली राजहरा जा रहे थे. घटना धमतरी के पालवाड़ी चौक की है. फिलहाल घायलों का इलाज जारी है. दुगली पुलिस अपनी आगे की कार्रवाई कर रही है.

धमतरी में यात्री बस और कार की भिड़ंत

धमतरी: धमतरी के दुगली मार्ग में रविवार को सुबह 9.30 बजे धमतरी से नगरी की ओर आ रही धमतरी रोडवेज की यात्री बस से एक कार की जोरदार टक्कर (bus and car collision) हो गई. जिससे कार में सवार 55 वर्षीय महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि महिला के पति और उनके बेटे को गंभीर चोटें आईं है. हादसे में घायलों को हाइवे पेट्रोलिंग की मदद से जिला अस्पताल धमतरी पहुंचाया गया है. घायलों का ईलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. dhamtari latest news

यह भी पढ़ें: धमतरी में हाइवा ने कॉलेज छात्रों को लिया चपेट में, घायल

जिला अस्पताल धमतरी में घायलों का इलाज जारी: दुगली थाना पुलिस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और तत्काल घायलों को जिला अस्पताल धमतरी लाया गया. हादसे के समय कार में तीन लोग सवार थे, जो कि एक ही परिवार के थे. वे छुरा से धमतरी होते हुए दल्ली राजहरा जा रहे थे. घटना धमतरी के पालवाड़ी चौक की है. फिलहाल घायलों का इलाज जारी है. दुगली पुलिस अपनी आगे की कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : Dec 19, 2022, 3:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.