धमतरी: धमतरी जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई. जिसमें एक दुधमुंहा बच्चा भी शामिल है. हादसे में कई लोग घायल हुए हैं. घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है. Road accident in Dhamtari
कुरूद थाना क्षेत्र का मामला : पुलिस ने बताया कि दोनों सड़क हादसा धमतरी जिले के कुरूद थाना क्षेत्र में हुआ है. पहली घटना मंगलवार रात को हुई. बोलेरो और इको वाहन में टक्कर से 9 महीने के बच्चे की जान चली गई. इस हादसे में 7 अन्य लोग घायल हुए हैं.
यह भी पढ़ें: कांकेर में सड़क हादसा, जानलेवा गड्ढे ने प्रधानाध्यापक की ली जान
दूसरे हादसे में एक शख्स की मौत: बुधवार को ग्राम नारी के पास ट्रक की ठोकर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई. अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम करेठा निवासी चन्दरु सतनामी अपने बाइक से ग्राम नारी की ओर जा रहा था. राजिम की ओर से एक ट्रक तेज रफ्तार से आ रहा था. इसी दौरान ग्राम नारी के पास ट्रक ने बाइक चालक को टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर कुरुद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कुरुद भेजा.
जांच में जुटी पुलिस: कुरूद थाना प्रभारी प्रणाली वैद्य ने बताया कि बोलेरो की ठोकर से ईको सवार लोगों को चोटें आई है. जिसमें एक 9 माह के बच्चे की मौत हो गई है. घायलों को ज्यादा चोट नहीं आई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. दूसरी घटना में ग्राम नारी के पास बाइक सवार युवक की मौत ट्रक की टक्कर से हुई. ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.