धमतरी: पूरे प्रदेश के साथ ही जिले में भी कोरोना संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ने लगा है. शुरुआती दौर में यहां कोरोना संक्रमित काफी कम पाए गए थे, लेकिन पिछले सप्ताह भर के भीतर संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है. इनमें सबसे ज्यादा पुलिस विभाग के कर्मचारी कोरोना का शिकार हुए हैं. ऐसे में जिले में संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. लेकिन यह जानकार भी लोग इस खतरे से बेखौफ घूम रहे हैं और बीमारी को न्योता दे रहे हैं.
पढ़ें: EXCLUSIVE: खुद पर कोरोना वैक्सीन का ट्रायल कराने वाले दीपक ने बताया कि उन्हें क्या महसूस हुआ
सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन
कई महीनों तक लॉकडाउन के बाद केंद्र सरकार के द्वारा अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई. इसके तहत नियमों में छूट दी गई लेकिन सुरक्षा मानकों को अनिवार्य किया गया, बावजूद इसके लोग सावधानियों को अनदेखी कर रहे हैं. शासन द्वारा WHO के निर्देशों के अनुसार हर व्यक्ति के लिए घर से निकलने वाले लोगों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया. साथ ही लोगों को कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाने को कहा गया है लेकिन इन निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है. बाजारों, दुकानों, बसों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है.
पढ़ें: कोरबा: 22 जुलाई से 1 हफ्ते तक लगेगा अब तक का सबसे कड़ा लॉकडाउन
कार्रवाई के बाद भी लोगों में नहीं डर
हालांकि मास्क लगाने के खिलाफ नगर निगम की तरफ से कार्रवाई शुरू कर दी गई है, लेकिन इसके बाद भी लोग बेख़ौफ घूम रहे हैं. कुल मिलाकर कहा जाए तो इस घातक बीमारी को हल्के में लिया जा रहा है. जबकि ये चूक लोगों को भारी पड़ सकती है. बता दें कि जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 31 है. जिनमें से एक की मौत और 20 डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं एक्टिव केस 10 हैं.
बहरहाल सोशल डिस्टेंस और मास्क नहीं लगाने पर पुलिस प्रशासन कार्रवाई करने की बात कह रहा है, तो वहीं जिला प्रशासन ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की अपील की है. फिर भी लोग ऐसे ही लापरवाही बरतते रहे तो संक्रमण तेजी से फैलते देर नहीं लगेगी. बता दें कि कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश भर के कई जिलों में 1 हफ्ते का लॉकडाउन लगाने के निर्देश दिए हैं. मंगलवार रात 12 बजे से राजधानी रायपुर में लॉकडाउन शुरू हो जाएगा. इसी कड़ी में राजधानी में सुबह से ही हर रूट की बसें बंद रही. इसके अलावा कांकेर, बलौदाबाजार, कोरबा, राजनांदगांव में भी एक हफ्ते का लॉकडाउन लगाया गया है. छत्तीसगढ़ में कोरोना से 28 लोगों की मौत हो चुकी है और कुल एक्टिव केस 1,626 हैं.
पढ़ें: COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना से 28 लोगों की मौत, कुल 1,626 एक्टिव केस