धमतरी: कुरुद में बीते दिनों हुए दोहरे हत्याकांड (Teacher couple murder case) के आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. तमाम पैंतरे आजमाने के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली है. साइबर सेल पुलिस भी अपना दमखम आजमा चुकी है. आईजी के निर्देश के अनुसार धमतरी पुलिस के साथ अब रायपुर और महासमुंद की टीम भी जांच में शामिल हो गई है. इस तरह से 3 जिलों की पुलिस दोहरे हत्याकांड का सुराग ढूंढने में जुट गई है. वहीं एसपी ने इस केस का सुराग देने वालों के लिए 10 हजार नकद इनाम की घोषणा भी कर दी है.
मालूम हो कि शिक्षक तुलेश चंद्राकर अपनी पत्नी सुमित्रा और 2 बच्चों के साथ श्रीराम टाउन काॅलोनी कुरूद में रहते थे. जंहा 22 मई की रात को किसी ने शिक्षक दंपति की बेरहमी से हत्या कर दी. 23 मई की सुबह पति, पत्नी की लाश मकान के छत पर लहूलुहान हालत में मिली थी. जबकि उनके दोनों बच्चे सुरक्षित थे. घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे, डीएसपी सारिका वैद्य, साइबर सेल प्रभारी भावेश गौतम और कुरूद टीआई तत्काल पूरी टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई थी. सभी ने घटना स्थल के आसपास का बारीकी के साथ मुआयना किया. लेकिन अब तक मामले में कुछ भी सामने नहीं आया है.
शिक्षक दंपति हत्या केसः आईजी ने धमतरी पुलिस के अधिकारियों संग की बैठक
पुलिस के हाथ अब भी खाली
अब तक घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. जिसको देखते हुए आईजी आनंद छाबड़ा ने पुलिस अधिकारियों और जांच टीम के साथ समीक्षा बैठक की है. बैठक के बाद आईजी ने पत्रकारों से भी चर्चा की. इस दौरान उन्होंने बताया कि मामले की अभी जांच चल रही है. आरोपी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि दोहरे हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस टीम कड़ी मेहनत कर रही है. कुछ साक्ष्य भी बरामद किए गए हैं. जिसकी जांच की जा रही है.