धमतरी: धमतरी के डूबानवासी आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. ग्रामीणों ने इसके लिए शासन-प्रशासन से फरियाद लगाई थी, लेकिन आज तक उनकी मांगें पूरी नहीं हुई हैं. घने जंगल में बसे इन परिवारों के सामने आज भी समस्याएं हैं, लेकिन शासन-प्रशासन ने कभी इनकी सुध नहीं ली. यहां के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं.
नगरी ब्लॉक केकराडोंगरी गांव के ज्यादातर लोग मछली मारकर ही अपनी अजीविका चला रहे हैं. ग्रामीणों के पास इनके अलावा और कोई काम भी नहीं है. यहां ग्रामीण चाहते हैं कि उनके गांव में भी विकास हो पर ऐसा नहीं हो पाया. डैम के कारण ग्रामीणों की जमीन जयदाद पहले ही छीन गई और मुआयजा भी नहीं दिया गया. उम्मीद थी कि उनके जीवन में सुधार आएगा, लेकिन यह उम्मीदें धरी की धरी रह गई.
![Residents of Dunban are struggling with basic facilities in dhamtari](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6066296_timg.png)
मूलभूत सुविधाओं का आभाव
इस गांव में आने जाने के लिए एकमात्र सड़क है, वह भी कच्ची. यहां के बच्चे कई किलोमीटर दूर स्कूल पढ़ने जाते हैं और आंगनबाड़ी भी दूर है. ग्रामीणों का कहना है कि यहां बरसात के दिनों में बड़ी समस्या होती है. राशन के लिए 6 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. डूबान इलाका होने की वजह से यहां जंगली जानवरों सहित सांप, बिच्छू का खतरा भी बना रहता है.
![Residents of Dunban are struggling with basic facilities in dhamtari](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6066296_timg2.png)
शासन-प्रशासन से लगाई फरियाद
ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से फरियाद लगाई है कि उनकी समस्याओं को संज्ञान में लेकर गांव में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाए. वहीं प्रशासन के आलाधिकारियों ने मौके मुआयना कर ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने का भरोसा दिया है.
![Residents of Dunban are struggling with basic facilities in dhamtari](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6066296_timg1.png)
बता दें कि जिले में दुधावा डैम बनने के बाद कई परिवारों को अपने घर और खेत छोड़ने पड़े थे. खेत खलिहान छोड़ चुके इन परिवारों के सामने रोजी रोटी की संकट सामने आ गई थी. अजीविका का कोई साधन नहीं था और तब इन परिवारों ने मछली मारकर गुजर-बसर करना शुरू कर दिया था.