ETV Bharat / state

महंगाई और ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले पर कांग्रेस-बीजेपी में जुबानी जंग

धमतरी (Dhamtari) दौरे के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह (Former Chief Minister Dr Raman Singh) ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में आतंक और भय का वातावरण कांग्रेस (Cangress) की नीति के कारण बना हुआ है. ढाई साल का फार्मूला आसमान पर है. बार-बार यह मुद्दा दिल्ली तक जाता है और खाली हाथ लौट आता है .

Raman Singh surrounded the Baghel government for two and a half years
रमन सिंह ने ढ़ाई साल को लेकर बघेल सरकार को घेरा
author img

By

Published : Nov 21, 2021, 8:30 PM IST

Updated : Nov 21, 2021, 10:14 PM IST

धमतरीः छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच सियासी घमासान (political turmoil) जारी है. चाहे मंहगाई हो या पेट्रोल-डीजल या फिर कोई अन्य मुद्दा... हर मुद्दे पर बयानबाजी में यहां दोनों पार्टियां किसी से कम नहीं है. जहां कांग्रेसी देश में बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदर्शन पर उतारू हैं. तो वहीं, दूसरी ओर भाजपा (BJP) प्रदेश की भूपेश सरकार पर वेट टैक्स (VAT tax on Bhupesh Sarkar) कम नहीं करने के मुद्दे को लेकर सड़क की लड़ाई लड़ रही है.

महंगाई पर सियासी महाभारत

इस कड़ी में रविवार को धमतरी (Dhamtari) जिले में राजनीतिक माहौल गर्म था. जहां एक तरफ कांग्रेस (Cangress) के प्रदेश स्तरीय नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) लेकर केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) को बढ़ रही महंगाई के लिए जिम्मेदार बताया है. तो वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की नीति के चलते छत्तीसगढ़ में आतंक और भय का वातावरण और अवैध कारोबार फलने फूलने की बात कह रहे हैं.

भाजपा कार्यकर्ता ने अवैध संबंध में खुद को लगाई थी आग, प्रेमिका को बचाने दोस्त पर मढ़ दिया था आरोप

कांग्रेस ने भाजपा पर किया वार

आज धमतरी के राजीव भवन में महंगाई को लेकर आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आरपी सिंह, कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा और नागरिक आपूर्ति निगम के चेयरमैन रामगोपाल अग्रवाल ने देश में बढ़ रही महंगाई के लिए केंद्र में बैठी मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अब आने वाला वक्त मोदी सरकार को बदलने का है. नोटबंदी जीएसटी आर्थिक कुप्रबंधन, निजीकरण, विदेश नीति की असफलता में हर वर्ग को प्रभावित किया है. नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से रोजमर्रा के सामानों की कीमत दोगुनी हो गई है. देश की जनता पर मोदी सरकार की महंगाई को प्रायोजित करने पर आमादा है. इससे साबित हो रहा है कि मोदी और उनके सरकार की प्राथमिकता में गांव, गरीब, किसान, मजदूर और आम आदमी है ही नहीं. आम आदमी को राहत देने के लिए कभी कोई योजना नहीं बनाई.

अवैध कारोबार को लेकर घेरा

इधर, धमतरी पहुंचे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह (Former Chief Minister Dr Raman Singh)ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में आतंक और भय का वातावरण कांग्रेस की नीति के कारण बना हुआ है. पूरा प्रदेश माफिया के चंगुल में फंसा हुआ है. पुलिस और प्रशासन पूरी तरह पंगु है. सरकार के संरक्षण में अवैध कारोबार फल-फूल रहा है. धमतरी जिला सबसे बड़ा उदाहरण है जो अवैध धंधे, रेत तस्करी का मुख्यालय बनता जा रहा है. जहां पर विरोध करने वाले जनप्रतिनिधियों पर आक्रमण किया जाता है.

ढ़ाई साल को लेकर बघेल पर तंज

वहीं, प्रदेश में वेट रेट कम करने के मुद्दे पर रमन सिंह ने कहा कि यही वे कांग्रेसी हैं, जो पानी पी-पीकर केंद्र सरकार को गालियां दे रहे थे और कोस रहे थे. आज जब बड़ा कदम केंद्र सरकार ने उठाया है. तो दोहरी बात और दोहरा चरित्र और चेहरा बेनकाब हुआ है. छत्तीसगढ़ परिवहन पर चलने वाला राज्य है. प्रदेश सरकार को दोहरा मापदंड अपनाने की जरूरत नहीं है. आम जनता को राहत जरूर पहुंचाना चाहिए. वहीं, ढाई साल वाले मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि ढाई साल का फार्मूला आसमान पर है. बार-बार यह मुद्दा दिल्ली तक जाता है और खाली हाथ लौट आता है .अब तो 3 साल होने को है राजा को जो आश्वासन दिया गया था उसका क्रियान्वयन नहीं हो पाया है.

धमतरीः छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच सियासी घमासान (political turmoil) जारी है. चाहे मंहगाई हो या पेट्रोल-डीजल या फिर कोई अन्य मुद्दा... हर मुद्दे पर बयानबाजी में यहां दोनों पार्टियां किसी से कम नहीं है. जहां कांग्रेसी देश में बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदर्शन पर उतारू हैं. तो वहीं, दूसरी ओर भाजपा (BJP) प्रदेश की भूपेश सरकार पर वेट टैक्स (VAT tax on Bhupesh Sarkar) कम नहीं करने के मुद्दे को लेकर सड़क की लड़ाई लड़ रही है.

महंगाई पर सियासी महाभारत

इस कड़ी में रविवार को धमतरी (Dhamtari) जिले में राजनीतिक माहौल गर्म था. जहां एक तरफ कांग्रेस (Cangress) के प्रदेश स्तरीय नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) लेकर केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) को बढ़ रही महंगाई के लिए जिम्मेदार बताया है. तो वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की नीति के चलते छत्तीसगढ़ में आतंक और भय का वातावरण और अवैध कारोबार फलने फूलने की बात कह रहे हैं.

भाजपा कार्यकर्ता ने अवैध संबंध में खुद को लगाई थी आग, प्रेमिका को बचाने दोस्त पर मढ़ दिया था आरोप

कांग्रेस ने भाजपा पर किया वार

आज धमतरी के राजीव भवन में महंगाई को लेकर आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आरपी सिंह, कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा और नागरिक आपूर्ति निगम के चेयरमैन रामगोपाल अग्रवाल ने देश में बढ़ रही महंगाई के लिए केंद्र में बैठी मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अब आने वाला वक्त मोदी सरकार को बदलने का है. नोटबंदी जीएसटी आर्थिक कुप्रबंधन, निजीकरण, विदेश नीति की असफलता में हर वर्ग को प्रभावित किया है. नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से रोजमर्रा के सामानों की कीमत दोगुनी हो गई है. देश की जनता पर मोदी सरकार की महंगाई को प्रायोजित करने पर आमादा है. इससे साबित हो रहा है कि मोदी और उनके सरकार की प्राथमिकता में गांव, गरीब, किसान, मजदूर और आम आदमी है ही नहीं. आम आदमी को राहत देने के लिए कभी कोई योजना नहीं बनाई.

अवैध कारोबार को लेकर घेरा

इधर, धमतरी पहुंचे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह (Former Chief Minister Dr Raman Singh)ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में आतंक और भय का वातावरण कांग्रेस की नीति के कारण बना हुआ है. पूरा प्रदेश माफिया के चंगुल में फंसा हुआ है. पुलिस और प्रशासन पूरी तरह पंगु है. सरकार के संरक्षण में अवैध कारोबार फल-फूल रहा है. धमतरी जिला सबसे बड़ा उदाहरण है जो अवैध धंधे, रेत तस्करी का मुख्यालय बनता जा रहा है. जहां पर विरोध करने वाले जनप्रतिनिधियों पर आक्रमण किया जाता है.

ढ़ाई साल को लेकर बघेल पर तंज

वहीं, प्रदेश में वेट रेट कम करने के मुद्दे पर रमन सिंह ने कहा कि यही वे कांग्रेसी हैं, जो पानी पी-पीकर केंद्र सरकार को गालियां दे रहे थे और कोस रहे थे. आज जब बड़ा कदम केंद्र सरकार ने उठाया है. तो दोहरी बात और दोहरा चरित्र और चेहरा बेनकाब हुआ है. छत्तीसगढ़ परिवहन पर चलने वाला राज्य है. प्रदेश सरकार को दोहरा मापदंड अपनाने की जरूरत नहीं है. आम जनता को राहत जरूर पहुंचाना चाहिए. वहीं, ढाई साल वाले मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि ढाई साल का फार्मूला आसमान पर है. बार-बार यह मुद्दा दिल्ली तक जाता है और खाली हाथ लौट आता है .अब तो 3 साल होने को है राजा को जो आश्वासन दिया गया था उसका क्रियान्वयन नहीं हो पाया है.

Last Updated : Nov 21, 2021, 10:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.