धमतरी/बिलासपुर: एमपी के सीधी पेशाब कांड पर छत्तीसगढ़ में सियासत गर्मा गई है. सूबे में बीएसपी ने विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है. शुक्रवार को धमतरी और बिलासपुर में बीएसपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मामले पर विरोध प्रदर्शन किया.
धमतरी में बीएसपी ने किया कलेक्टोरेट का घेराव: सीधी पेशाब कांड के विरोध में बहुजन समाज पार्टी ने धमतरी में विरोध प्रदर्शन किया और कलेक्ट्रेट का घेराव किया. बीएसपी ने नेताओं ने इस घटना की घोर निंदा की है. इसे अमानवीय और शर्मनाक वारदात बताया है. बीएसपी कार्यकर्ताओं ने आरोपी पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही एमपी की शिवराज सरकार पर आरोपी को बचाने का आरोप लगाया. बसपा ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा है
वीडियो वायरल होने के बाद ही सरकार का जागना कहीं न कहीं इस मामले में सरकार की संलिप्तता को साबित करता है. जो बेहद शर्मनाक, अमानवीय एवं दुखद है. आरोपी पर कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए-आशीष रात्रे, बीएसपी जिलाध्यक्ष, धमतरी
सीधी पेशाब कांड पर बिलासपुर में बीएसपी का प्रदर्शन: सीधी पेशाब कांड को लेकर छत्तीसगढ़ में विरोध प्रदर्शन का सिलसिला यहीं नहीं रुका. बिलासपुर के नेहरू चौक पर बीएसपी ने धरना प्रदर्शन किया. बीएसपी ने कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इस घटना पर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. शिवराज सरकार से लोगों ने आरोपी के खिलाफ और सख्त कार्रवाई की मांग की है. इसलिए ज्ञापन के जरिए राष्ट्रपति से भी इस मामले में और कार्रवाई की मांग की है.
जिस तरह सीधी में हुए पेशाब कांड में आदिवासी समाज के व्यक्ति के ऊपर सवर्ण द्वारा पेशाब किया गया है. यह बताता है कि आने वाले समय में छोटी जाति के लोगों के लिए यह बड़ा ही दयनीय स्थिति पैदा कर सकता है. पेशाब कांड के आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए- दाऊराम रत्नाकर, पूर्व विधायक बसपा
एमपी के सीधी में हुए पेशाब कांड का मामला अब छत्तीसगढ़ में तूल पकड़ने लगा है. बीएसपी और दूसरी पार्टियों की तरफ से सूबे में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. धमतरी औऱ बिलासपुर में बीएसपी ने विरोध प्रदर्शन कर इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. ताकि दूसरे लोगों के लिए यह एक सबक बन सके.