ETV Bharat / state

धमतरी जिले में धान खरीदी की तैयारियां पूरी, कलेक्टर ने दिए दिशा निर्देश

Dhamtari district news धमतरी जिला प्रशासन ने धान खरीदी की तैयारियां पूरी कर ली है.धमतरी कलेक्टर ने समिति प्रबंधकों और सभी नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं.धमतरी में इस साल 4 लाख 84 हजार मैट्रिक टन से ज्यादा धान खरीदी होने का अनुमान है.साथ ही कालाबाजारी रोकने के लिए चेक पोस्ट बना दिए गए हैं.

धमतरी जिले में धान खरीदी की तैयारियां पूरी
धमतरी जिले में धान खरीदी की तैयारियां पूरी
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 6:17 PM IST

धमतरी : जिला प्रशासन ने 1 नवम्बर से धान खरीदी की तैयारी पूरी होने का दावा किया है. जिले में कुल 74 समिति और 96 खरीदी केंद्र है. सभी जगहों में साफ सफाई से लेकर साधन संसाधन तैयार कर दिए गए है. धमतरी कलेक्टर पीएस एल्मा (Dhamtari Collector PS Elma) ने समिति प्रबंधकों और सभी नोडल अधिकारियों की बैठक ले ली है. इधर पहले दिन के लिए किसानों का टोकन कटना भी शुरू हो गया है. धमतरी जिले की सीमा ओडिशा से लगती है. ऐसे में धान की तस्करी की आशंका भी रहती है. इसके लिए ओडिशा से जुड़ने वाले सभी रास्तों पर चेक पोस्ट बना दिया गया है. Dhamtari district news

कब तक होगी धान खरीदी : प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप ज़िले में भी आगामी एक नवंबर से 31 जनवरी 2023 तक समर्थन मूल्य में धान खरीदी किसानों से की जाएगी. धान खरीदी व्यवस्थित और बिना किसी दिक्कत के 96 उपार्जन केंद्रों में की जा सके इसके लिए कलेक्टर पीएस एल्मा ने 96 नोडल अधिकारी बनाए हैं. इन अधिकारियों की बैठक लेकर कलेक्टर ने उन्हें सौंपे गए. दायित्व से ना केवल वाकिफ कराया, बल्कि इसका सही तरीके से निर्वहन करने के भी निर्देश दिए हैं। ज़िला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला खाद्य अधिकारी कोर्रम ने बताया कि मुख्य रूप से चेक लिस्ट के आधार पर खरीदी केंद्रों में व्यवस्था, जिसमें खरीदी केंद्रों की साफ सफाई, विद्युत व्यवस्था, कंप्यूटर सेट/ प्रिंटर चालू हालत में हो, जनरेटर, यू.पी.एस./ इंटरनेट की व्यवस्था, आर्द्रतामापी यंत्र, नाप तौल के लिए पर्याप्त कांटा-बांट, बारदाना सुतली, हमाल की उपलब्धता, तारपोलिन, चबूतरा, डैनेज, टोकन जारी करने की स्थिति पर नोडल अधिकारी को निगाह रखनी होगी. Preparations for paddy procurement completed

कलेक्टर ने दिए दिशा निर्देश : कलेक्टर ने सभी नोडल को निर्देशित किया कि हर शनिवार को उनका जिम्मा होगा कि वे संबंधित उपार्जन केन्द्रों में जाकर हफ्ते भर की धान खरीदी की मॉनिटरिंग करें. यह भी निर्देशित किया कि एक नवंबर को पहले दिन 10 से 12 बजे तक सभी नोडल अनिवार्य रूप से केंद्र का निरीक्षण करेंगे, ताकि धान खरीदी की व्यवस्था में दिक्कत ना हो. गौरतलब है कि ढाई एकड़ तक के रकबा वाले किसानों को एक ही टोकन जारी होगा. जबकि पांच एकड़ तक के किसान दो बार और पांच से अधिक एकड़ के रकबे वाले किसान को तीन बार टोकन जारी होगा. प्रति एकड़ में 15 क्विंटल ही धान खरीदी की जानी है. हर उपार्जन केन्द्र में समर्थन मूल्य दर्शाते बैनर का प्रदर्शन किया गया है यह सुनिश्चित करना है. इस बार मोटा धान 2040 रुपये प्रति क्विंटल और पतला/सरना धान का समर्थन मूल्य 2060 रूपये प्रति क्विंटल है. इसका प्रदर्शन हर उपार्जन केन्द्र में बैनर पोस्टर में किया जाना है। कलेक्टर ने हर हाल में उपार्जन केन्द्रों में इन व्यवस्थाओं पर निगाह रखने नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है.

कालाबाजारी रोकने लिए बनाए गए चेक पोस्ट : बैठक में बताया गया कि अवैध धान परिवहन पर निगाह और रोकथाम के लिए ज़िले के सीमावर्ती क्षेत्र में पांच चेक पोस्ट बनाए गए हैं. साथ ही ज़िले 11 उपार्जन केंद्रों को संवेदनशील केंद्र बनाया गया है. बैठक में कलेक्टर ने कहा कि ''अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की जिम्मेदारी रहेगी कि व्यवस्थित धान खरीदी सबंधित अनुभाग में हो.''

धमतरी : जिला प्रशासन ने 1 नवम्बर से धान खरीदी की तैयारी पूरी होने का दावा किया है. जिले में कुल 74 समिति और 96 खरीदी केंद्र है. सभी जगहों में साफ सफाई से लेकर साधन संसाधन तैयार कर दिए गए है. धमतरी कलेक्टर पीएस एल्मा (Dhamtari Collector PS Elma) ने समिति प्रबंधकों और सभी नोडल अधिकारियों की बैठक ले ली है. इधर पहले दिन के लिए किसानों का टोकन कटना भी शुरू हो गया है. धमतरी जिले की सीमा ओडिशा से लगती है. ऐसे में धान की तस्करी की आशंका भी रहती है. इसके लिए ओडिशा से जुड़ने वाले सभी रास्तों पर चेक पोस्ट बना दिया गया है. Dhamtari district news

कब तक होगी धान खरीदी : प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप ज़िले में भी आगामी एक नवंबर से 31 जनवरी 2023 तक समर्थन मूल्य में धान खरीदी किसानों से की जाएगी. धान खरीदी व्यवस्थित और बिना किसी दिक्कत के 96 उपार्जन केंद्रों में की जा सके इसके लिए कलेक्टर पीएस एल्मा ने 96 नोडल अधिकारी बनाए हैं. इन अधिकारियों की बैठक लेकर कलेक्टर ने उन्हें सौंपे गए. दायित्व से ना केवल वाकिफ कराया, बल्कि इसका सही तरीके से निर्वहन करने के भी निर्देश दिए हैं। ज़िला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला खाद्य अधिकारी कोर्रम ने बताया कि मुख्य रूप से चेक लिस्ट के आधार पर खरीदी केंद्रों में व्यवस्था, जिसमें खरीदी केंद्रों की साफ सफाई, विद्युत व्यवस्था, कंप्यूटर सेट/ प्रिंटर चालू हालत में हो, जनरेटर, यू.पी.एस./ इंटरनेट की व्यवस्था, आर्द्रतामापी यंत्र, नाप तौल के लिए पर्याप्त कांटा-बांट, बारदाना सुतली, हमाल की उपलब्धता, तारपोलिन, चबूतरा, डैनेज, टोकन जारी करने की स्थिति पर नोडल अधिकारी को निगाह रखनी होगी. Preparations for paddy procurement completed

कलेक्टर ने दिए दिशा निर्देश : कलेक्टर ने सभी नोडल को निर्देशित किया कि हर शनिवार को उनका जिम्मा होगा कि वे संबंधित उपार्जन केन्द्रों में जाकर हफ्ते भर की धान खरीदी की मॉनिटरिंग करें. यह भी निर्देशित किया कि एक नवंबर को पहले दिन 10 से 12 बजे तक सभी नोडल अनिवार्य रूप से केंद्र का निरीक्षण करेंगे, ताकि धान खरीदी की व्यवस्था में दिक्कत ना हो. गौरतलब है कि ढाई एकड़ तक के रकबा वाले किसानों को एक ही टोकन जारी होगा. जबकि पांच एकड़ तक के किसान दो बार और पांच से अधिक एकड़ के रकबे वाले किसान को तीन बार टोकन जारी होगा. प्रति एकड़ में 15 क्विंटल ही धान खरीदी की जानी है. हर उपार्जन केन्द्र में समर्थन मूल्य दर्शाते बैनर का प्रदर्शन किया गया है यह सुनिश्चित करना है. इस बार मोटा धान 2040 रुपये प्रति क्विंटल और पतला/सरना धान का समर्थन मूल्य 2060 रूपये प्रति क्विंटल है. इसका प्रदर्शन हर उपार्जन केन्द्र में बैनर पोस्टर में किया जाना है। कलेक्टर ने हर हाल में उपार्जन केन्द्रों में इन व्यवस्थाओं पर निगाह रखने नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है.

कालाबाजारी रोकने लिए बनाए गए चेक पोस्ट : बैठक में बताया गया कि अवैध धान परिवहन पर निगाह और रोकथाम के लिए ज़िले के सीमावर्ती क्षेत्र में पांच चेक पोस्ट बनाए गए हैं. साथ ही ज़िले 11 उपार्जन केंद्रों को संवेदनशील केंद्र बनाया गया है. बैठक में कलेक्टर ने कहा कि ''अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की जिम्मेदारी रहेगी कि व्यवस्थित धान खरीदी सबंधित अनुभाग में हो.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.