धमतरी: अर्जुनी थाना पुलिस ने 8 अगस्त को ग्राम देमार में हुए हत्या और चोरी के मामले का खुलासा (Police Disclosed murder and theft in Dhamtari) किया है. इस संबंध में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से एक नाबालिक है. आरोपियों ने बुजुर्ग महिला की हत्या कर घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला: 8 अगस्त को आरोपी ने अपने ही गांव की बुजुर्ग महिला जयंत्री बाई सिन्हा और उसकी 2 साल की पोती को घर में अकेला पाकर चोरी की नियत से घर में गया. वहां बुजुर्ग महिला के द्वारा विरोध किए जाने पर मुकेश ने पत्थर से उसका सिर कुचलकर हत्या कर दी. आरोपी ने घर में रखा 10 हजार नगद और करीब 80 हजार के जेवर चोरी कर लिये. चोरी के जेवरों को मुकेश ने जमीन के नीचे दफना दिया और नगदी के रकम में से 9 हजार रुपये खर्च कर दिया.
यह भी पढ़ें: धमतरी के सूने मकान में चोरी, 10 लाख का माल पार
आर्थक तंगी से परेशान होकर उठाया कदम: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी मुकेश बंजारे, जो महज 21 साल का है. उसकी पत्नी गर्भवती है, लेकिन मुकेश के अपराधिक प्रवृत्ति की बजह से उसके पिता ने उसे घर से अलग कर दिया था. इसके बाद मुकेश आर्थिक तंगी में जीवन निर्वाह कर रहा था. गर्भवती पत्नी के इलाज और प्रसव के लिए उसके पास पैसे नहीं थे. इस बीच रक्षाबंधन का त्यौहार भी सामने था. तो पैसे जुटाने के लिए मुकेश ने इस वारदात की योजना बनाई. इस पूरे वारदात में मुख्य आरोपी का नाबालिग भाई भी शामिल था.
अर्जुनी पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई: धमतरी पुलिस (dhamtari police) ने चोरी के सभी जेवरात और एक हजार नगद आरोपी से बरामद कर लिया है. आरोपियों को हत्या की धारा 302 और छोटी के मामले के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरे मामले में अर्जुनी पुलिस (arjuni police) और साइबर सेल की टीम ने संयुक्त रूप से काम किया है.