धमतरी: प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में सरकार लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रही है. अनलॉक 1.0 में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना भी बड़ी चुनौती है. धमतरी में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ रही हैं, जबकि पुलिस दुकानों और अन्य जगहों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है.
बता दें कि, आसपास पुलिस के जवान और अधिकारी पेट्रोलिंग तो कर रहे हैं, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में ध्यान नहीं दे रहे हैं. बता दें कि, प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. इसके बाद भी पुलिस प्रशासन को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में दिलचस्पी नहीं है.
पढ़ें- नेक पहल: जिला पंचायत CEO रीता यादव ने आंगनबाड़ी में कराया बेटे का एडमिशन
सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
बहरहाल पुलिस प्रशासन का कहना है कि दुकानों और अन्य जगहों में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर पहले कार्रवाई हुई है और अब फिलहाल इस तरह की कोई भी शिकायत सामने नहीं आई है.
जांजगीर-चांपा में 26 नए कोरोना मरीजों की पहचान
पामगढ़ ब्लॉक में कोरोना ब्लास्ट हुआ है, यहां 1 दिन में कोरोना वायरस के 26 नए मामले सामने आए हैं. जिले में अब तक कोरोना वायरस के 95 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 16 मरीज स्वस्थ होकर वापस घर लौट चुके हैं. जानकारी के मुताबिक, अकेले पामगढ़ ब्लॉक में 22 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जबकि खोखसा क्वॉरेंटाइन सेंटर में अब तक 18 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं.
छत्तीसगढ़ में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1200 के पार
छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में कोरोना वायरस के 104 पॉजिटिव मामले आए हैं, जिसमें देर रात तक 8 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है, इसमें रायपुर से 6 और मुंगेली से 2 मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राहत की बात ये भी है कि पहले से भर्ती 27 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. प्रदेश में कुल एक्टिव केसेज 885 हैं. कुल संक्रमितों की संख्या 1211 तक पहुंच गई है. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस ने 5 लोगों की जान ले ली है.