धमतरी: शहर में लगातार बाइक चोरी की शिकायतें बढ़ती ही जा रही है. इस बीच रविवार को धमतरी पुलिस ने दोपहिया वाहनों के चोर गिरोह का भांड़ाफोड़ किया है. धमतरी पुलिस ने गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है. पकड़े गए आरोपियों से 3 एक्टिवा और 1 मोटर सायकल जब्त किए गए हैं. गिरोह के सदस्य कांकेर और चारामा के रहने वाले हैं, जो धमतरी आकर शहर में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.
क्या है पूरा मामला: एसडीओपी धमतरी मो मोहसिन खान ने बताया कि "धमतरी में पिछले सप्ताह लगातर अज्ञात चोर द्वारा सदर मार्केट और विंध्यवासिनी वार्ड में वाहनों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. जिसके बाद क्षेत्र में दोपहिया वाहनों की चोरी की व्यापारी संघ एवं वार्ड के निवासियों द्वारा शिकायत की गई थी. जिस पर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अपराध पंजीबद्ध किया गया. पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने दोपहिया वाहनों की चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और आरोपियों की पतासाजी करने के निर्देश दिये."
संदेहियों से पूछताछ में हुआ गिरोह का खुलासा: एसडीओपी धमतरी मोहसिन खान ने बताया कि "चोरी गये वाहनों के शीघ्र बरामदगी के लिए सायबर सेल धमतरी एवं थाना प्रभारी सिटी कोतवाली धमतरी को निर्देशित किया गया. जिसके बाद थाना सिटी कोतवाली धमतरी एवं सायबर सेल धमतरी की संयुक्त टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया. सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संदेहियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया. कड़ाई से पूछताछ करने पर संदेही ने पूरे मामले पर खुलासा किया."
यह भी पढ़ें: kanker news: कांकेर में नाबालिग बाइक चोर गिरफ्तार, शौक पूरा करने के लिए करता था चोरी !
कांकेर का गिरोह धमतरी में देता था चोरी की वारदात को अंजाम: एसडीओपी धमतरी मो मोहसिन खान ने बताया कि "धमतरी शहर में मोटर सायकल चोर गिरोह, जो कि कांकेर जिला के चारामा से बस में बैठ कर धमतरी आते और रात में सुनसान जगहों की रेकी कर बाहर खड़े अनलॉक बाइक की चोरी करते थे. जिसके बाद चोरी किये वाहनों को कुछ दिनों तक अपने कब्जे में रख कर उनका नंबर प्लेट बदल कर बेच देते थे.