ETV Bharat / state

धमतरी:'52 परी' के चक्कर में 22 युवक पहुंचे हवालात

धमतरी के मगरलोड क्षेत्र में एक बार फिर पुलिस ने जुआरियों पर कार्रवाई की है. पुलिस ने पठार गांव के जंगल में जुआ खेल रहे 22 युवकों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से एक लाख 85 हजार रुपये नकद बरामद किया गया है.

dhamtari police arrested 22 gamblers
22 जुआरी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 4:17 PM IST

Updated : Jul 19, 2020, 7:04 PM IST

धमतरी : जिले का मगरलोड क्षेत्र जुआरियों के लिए सुरक्षित अड्डा बन गया है. जुआरियों के पकड़े जाने की खबरों की वजह से पहले भी यह क्षेत्र सुर्खियों में रहा है. इसी को देखते हुए पुलिस चौकी बड़ी करेली की टीम ने पठार गांव के जंगल में दबिश देकर जुआ खेल रहे 22 लोगों को धर दबोचा है. पुलिस की टीम को मुखबिर से यह सूचना मिली थी कि पठार गांव के जंगल में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. इस पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए ये कार्रवाई की है.

22 जुआरी पकड़े गए

बता दें कि कई जुआरी शहर के बड़े परिवारों और राजनीतिक पार्टी से ताल्लुक रखते हैं. पुलिस की टीम ने जुआरियों के पास से एक लाख 85 हजार रुपये नकद और 6 कार, 22 बाइक, 18 मोबाइल फोन और ताश की गड्डी बरामद की है. फिलहाल, सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत FIR दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

dhamtari police arrested 22 gamblers
नकद और मोबाइल जब्त

पढ़ें-जुआ खेलते 7 आरोपी गिरफ्तार, 1 लाख 85 हजार रुपए नगद बरामद

प्रतिष्ठित परिवारों से हैं जुआरी

इस कार्रवाई से जुआरियों में हड़कंप मच गया है. कैमरे के आगे अपना चेहरा छिपाते जुआरी प्रतिष्ठित परिवारों और राजनीतिक पार्टियों से जुड़े होने की बात सामने आ रही है. जो शनिवार की रात जंगल में तंबू लगाकर जुआ खेल रहे थे. पुलिस का कहना है कि मुखबिर की खबर पर टीम पठार के जंगल में पहुंची और जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ लिया. जुआरी रायपुर, महासमुंद, बालोद, गरियाबंद, राजिम और धमतरी जिले के रहने वाले हैं. गौरतलब है कि, मगरलोड क्षेत्र में जुआ का यह पहला केस नहीं है. इस क्षेत्र में आए दिन बड़े पैमाने पर जुआ खेलने की खबर मिलती है. जिन पर कभी कभार ही पुलिस की ओर से कार्रवाई की जाती है.

धमतरी : जिले का मगरलोड क्षेत्र जुआरियों के लिए सुरक्षित अड्डा बन गया है. जुआरियों के पकड़े जाने की खबरों की वजह से पहले भी यह क्षेत्र सुर्खियों में रहा है. इसी को देखते हुए पुलिस चौकी बड़ी करेली की टीम ने पठार गांव के जंगल में दबिश देकर जुआ खेल रहे 22 लोगों को धर दबोचा है. पुलिस की टीम को मुखबिर से यह सूचना मिली थी कि पठार गांव के जंगल में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. इस पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए ये कार्रवाई की है.

22 जुआरी पकड़े गए

बता दें कि कई जुआरी शहर के बड़े परिवारों और राजनीतिक पार्टी से ताल्लुक रखते हैं. पुलिस की टीम ने जुआरियों के पास से एक लाख 85 हजार रुपये नकद और 6 कार, 22 बाइक, 18 मोबाइल फोन और ताश की गड्डी बरामद की है. फिलहाल, सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत FIR दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

dhamtari police arrested 22 gamblers
नकद और मोबाइल जब्त

पढ़ें-जुआ खेलते 7 आरोपी गिरफ्तार, 1 लाख 85 हजार रुपए नगद बरामद

प्रतिष्ठित परिवारों से हैं जुआरी

इस कार्रवाई से जुआरियों में हड़कंप मच गया है. कैमरे के आगे अपना चेहरा छिपाते जुआरी प्रतिष्ठित परिवारों और राजनीतिक पार्टियों से जुड़े होने की बात सामने आ रही है. जो शनिवार की रात जंगल में तंबू लगाकर जुआ खेल रहे थे. पुलिस का कहना है कि मुखबिर की खबर पर टीम पठार के जंगल में पहुंची और जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ लिया. जुआरी रायपुर, महासमुंद, बालोद, गरियाबंद, राजिम और धमतरी जिले के रहने वाले हैं. गौरतलब है कि, मगरलोड क्षेत्र में जुआ का यह पहला केस नहीं है. इस क्षेत्र में आए दिन बड़े पैमाने पर जुआ खेलने की खबर मिलती है. जिन पर कभी कभार ही पुलिस की ओर से कार्रवाई की जाती है.

Last Updated : Jul 19, 2020, 7:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.