धमतरी: राजिम में कोरोना की एक पॉजिटिव छात्रा मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है. राजिम से लगे आसपास के क्षेत्र में जवान लगातार निगरानी बनाए हुए हैं. साथ ही राजिम से लगे सभी चेक पोस्ट पर चौकसी बढ़ा दी गई है.
रविवार को राजिम में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने की पुष्टि की गई. इसके बाद से इलाके में डर का माहौल है. पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. राजिम से लगे सभी चेक पोस्ट की निगरानी बढ़ा दी गई है, ताकि वायरस के फैलने का खतरा कम हो सके.
पढ़ें : छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, कुल 36 एक्टिव केस
17 मई को मिली कोरोना पॉजिटिव छात्र
बता दें 17 मई को राजिम की एक छात्रा कोरोना संक्रमित पाई गई थी. छात्रा कुछ दिन पहले ही कोटा से वापस लौटी थी. छात्रा को पहले कवर्धा में आइसोलेट किया गया था. 6 दिन तक कवर्धा में क्वॉरेंटाइन में रहने के बाद 5 मई को छात्रा राजिम आई थी. जिसे होम क्वॉरेंटाइन किया गया था. छात्रा के परिवार के बाकी सदस्यों को होम आइसोलेट किया गया है. बता दें कि यह गरियाबंद जिले की पहली कोरोना पॉजिटिव मरीज है. इसके पहले लगभग 1200 लोगों का टेस्ट हो चुका है. सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
छत्तीसगढ़ में इस वक्त कुल 36 एक्टिव केस हैं-
छत्तीसढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 95 है. जिसमें से 59 लोगों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं 36 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है.
- जांजगीर चांपा में 11 एक्टिव केस हैं.
- अंबिकापुर में 1 एक्टिव केस हैं.
- बालोद में 11 एक्टिव केस हैं.
- बलौदाबाजर में 6 एक्टिव केस हैं.
- कवर्धा में 2 एक्टिव केस हैं.
- राजिम में 1 एक्टिव केस है.
- कोरिया में 1 एक्टिव केस है.
- रायगढ़ में 2 एक्टिव केस हैं.
- सूरजपुर में 1 एक्टिव केस है.