ETV Bharat / state

धमतरी में बहुमंजिला पीएम आवास निर्माण कार्य एक साल से बंद, गुस्साए भाजपाइयों ने किया सत्याग्रह - धमतरी में भाजपा ने पीएम आवास के लिए किया सत्याग्रह

धमतरी में पीएम आवास योजना का निर्माण कार्य बंद होने के विरोध में भाजपा पार्षद सत्याग्रह पर बैठे हैं.

BJP did Satyagraha for housing
भाजपा ने आवास के लिए किया सत्याग्रह
author img

By

Published : Mar 14, 2022, 9:32 PM IST

धमतरी: शहर के दानीटोला वार्ड स्थित बहुमंजिला पीएम आवास का निमार्ण कार्य करीब साल भर से बंद पड़ा है. इससे गुस्साए भाजपा पार्षदों ने सोमवार को निमार्णधीन स्थल में बैठकर सत्याग्रह किया. निगम में काबिज सत्ताधारी और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए निर्माण कार्य जल्द पूरा कराने की भाजपा ने मांग की है.

बहुमंजिला पीएम आवास निर्माण कार्य

780 नग बहुमंजिला पीएम आवास निर्माणाधीन

दरअसल, धमतरी शहर के 780 गरीब और भूमिहीन लोगों को आवास उपलब्ध कराने दानीटोला वार्ड में 780 नग बहुमंजिला पीएम आवास निर्माणाधीन है. साल भर पहले ठेकेदार काम छोड़कर चला गया. ऐसे में आवास खंडहर में तब्दील हो रहा है. भाजपा पार्षदों धरने के दौरान कहा कि गरीबों की भावनाओं तथा उन्हें छत देने वाली महती योजना में निगम प्रशासन ने भारी लापरवाही की है. निर्माण करने वाले ठेकेदार के काम को आधे में छोड़कर चले जाने के कारण आवास के बनने में लगभग 1 साल की देरी हो गई है. जिसके लिए अब तक कोई जिम्मेदारी भी तय नहीं हुई है. जबकि विपक्ष ने लगातार इस ओर निगम, शासन, प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है.

यह भी पढ़ें: बिलासा कॉलेज में होली खेलने से मना करने पर भड़की छात्राएं, अरपा नदी किनारे उड़ाया रंग-गुलाल

नगर निगम घेराव की चेतावनी

इस विषय में निगम के नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ने कहा कि अब सौहार्द्र की सीमा खत्म हो चुकी है. जनहित के लिए क्रांति का शंखनाद करने हम पार्षदगण हमेशा तैयार रहेंगे. आगामी दिनों में हम लाभार्थीयों को लेकर नगर निगम प्रशासन का घेराव करेंगे. उसके बाद भी कार्रवाई ना होने पर अन्य लोकतांत्रिक पद्धति से कदम उठाने होंगे. अगर आवास का निर्माण जल्द नहीं होता है तो सड़क की लाड़ाई लड़ेंगे. इधर, महापौर ने रिटेंडर के लिए पूरी कागजी कार्रवाई यंहा से होने की बात कही है.

धमतरी: शहर के दानीटोला वार्ड स्थित बहुमंजिला पीएम आवास का निमार्ण कार्य करीब साल भर से बंद पड़ा है. इससे गुस्साए भाजपा पार्षदों ने सोमवार को निमार्णधीन स्थल में बैठकर सत्याग्रह किया. निगम में काबिज सत्ताधारी और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए निर्माण कार्य जल्द पूरा कराने की भाजपा ने मांग की है.

बहुमंजिला पीएम आवास निर्माण कार्य

780 नग बहुमंजिला पीएम आवास निर्माणाधीन

दरअसल, धमतरी शहर के 780 गरीब और भूमिहीन लोगों को आवास उपलब्ध कराने दानीटोला वार्ड में 780 नग बहुमंजिला पीएम आवास निर्माणाधीन है. साल भर पहले ठेकेदार काम छोड़कर चला गया. ऐसे में आवास खंडहर में तब्दील हो रहा है. भाजपा पार्षदों धरने के दौरान कहा कि गरीबों की भावनाओं तथा उन्हें छत देने वाली महती योजना में निगम प्रशासन ने भारी लापरवाही की है. निर्माण करने वाले ठेकेदार के काम को आधे में छोड़कर चले जाने के कारण आवास के बनने में लगभग 1 साल की देरी हो गई है. जिसके लिए अब तक कोई जिम्मेदारी भी तय नहीं हुई है. जबकि विपक्ष ने लगातार इस ओर निगम, शासन, प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है.

यह भी पढ़ें: बिलासा कॉलेज में होली खेलने से मना करने पर भड़की छात्राएं, अरपा नदी किनारे उड़ाया रंग-गुलाल

नगर निगम घेराव की चेतावनी

इस विषय में निगम के नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ने कहा कि अब सौहार्द्र की सीमा खत्म हो चुकी है. जनहित के लिए क्रांति का शंखनाद करने हम पार्षदगण हमेशा तैयार रहेंगे. आगामी दिनों में हम लाभार्थीयों को लेकर नगर निगम प्रशासन का घेराव करेंगे. उसके बाद भी कार्रवाई ना होने पर अन्य लोकतांत्रिक पद्धति से कदम उठाने होंगे. अगर आवास का निर्माण जल्द नहीं होता है तो सड़क की लाड़ाई लड़ेंगे. इधर, महापौर ने रिटेंडर के लिए पूरी कागजी कार्रवाई यंहा से होने की बात कही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.