ETV Bharat / state

धमतरी में झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सड़कों पर भरा पानी - सड़कों पर पानी

जिले में पिछले कुछ घंटो से झमाझम बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. शहर के कई इलाकों की गलियां जलमग्न हो गई है.

rain in Dhamtari
धमतरी में बारिश
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 4:16 PM IST

Updated : Aug 9, 2020, 4:27 PM IST

धमतरी: जिले में हो रही झमाझम बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है. भारी बारिश के चलते लोग अपने घरों से नहीं निकल पा रहे हैं. वहीं नेशनल हाइवे समेत शहर के कई वार्ड की सड़कें जलमग्न हो गई है. बारिश से हमेशा की तरह शहर की गलियां उफान पर है. विमल टॉकीज रोड, देवश्री टॉकीज रोड, आमापारा, नवागांव, गोकुलपुर, रिसाई पारा, रामपुर वार्ड, औद्योगिक वार्ड सहित शहर की कई गलियों में पानी भर जाने से आवाजाही प्रभावित हुई है.

धमतरी में झमाझम बारिश

इसके अलावा शहर के जिला अस्पताल रोड, मॉडल स्कूल के पास, बनियापारा से रत्नाबांधा चौक के पास भी नाली का पानी सड़कों पर भर गया है. यहां तक कि धमतरी से बस्तर जाने वाली मुख्य सड़क पर भी पानी भर गया है. लोगों को सड़क पर घुटनों तक गंदे पानी में पार चलना पड़ रहा है. इधर, स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर पालिक बारिश से पहले नालियों में जाम कचरा और गंदगी को साफ नहीं कराई है, जिसके कारण शहर में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है. लोगों का आरोप है कि, हर साल बारिश के दिनों में शहर का यहीं हाल रहता है, बावजूद इसके निगम प्रशासन इसपर कोई ध्यान नहीं देता है. लोगों ने बताया कि हर साल उन्हें इसी तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

सरगुजा, सूरजपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अच्छी बारिश की संभावना, 48 घंटे के लिए येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने जारी किया था अलर्ट

दरअसल, मौसम विभाग ने शनिवार को ही छत्तीसगढ़ के कई इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया था. जिसमें धमतरी जिला भी शामिल था. मौसम विभाग ने प्रदेश में 48 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया था. जिसके बाद आज शहर और उसके आसपास के इलाकों में कई घंटों तक लगातार बारिश हुई है. तेज बारिश के कारण शहर समेत ग्रामीण अंचल को पानी-पानी कर दिया है. जिस तरह का मौसम अभी भी बना हुआ है और आसमान में घने काले बादल छाए हुए हैं, लोगों का कहना है कि फिलहाल बारिश रूकने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं.

धमतरी: जिले में हो रही झमाझम बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है. भारी बारिश के चलते लोग अपने घरों से नहीं निकल पा रहे हैं. वहीं नेशनल हाइवे समेत शहर के कई वार्ड की सड़कें जलमग्न हो गई है. बारिश से हमेशा की तरह शहर की गलियां उफान पर है. विमल टॉकीज रोड, देवश्री टॉकीज रोड, आमापारा, नवागांव, गोकुलपुर, रिसाई पारा, रामपुर वार्ड, औद्योगिक वार्ड सहित शहर की कई गलियों में पानी भर जाने से आवाजाही प्रभावित हुई है.

धमतरी में झमाझम बारिश

इसके अलावा शहर के जिला अस्पताल रोड, मॉडल स्कूल के पास, बनियापारा से रत्नाबांधा चौक के पास भी नाली का पानी सड़कों पर भर गया है. यहां तक कि धमतरी से बस्तर जाने वाली मुख्य सड़क पर भी पानी भर गया है. लोगों को सड़क पर घुटनों तक गंदे पानी में पार चलना पड़ रहा है. इधर, स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर पालिक बारिश से पहले नालियों में जाम कचरा और गंदगी को साफ नहीं कराई है, जिसके कारण शहर में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है. लोगों का आरोप है कि, हर साल बारिश के दिनों में शहर का यहीं हाल रहता है, बावजूद इसके निगम प्रशासन इसपर कोई ध्यान नहीं देता है. लोगों ने बताया कि हर साल उन्हें इसी तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

सरगुजा, सूरजपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अच्छी बारिश की संभावना, 48 घंटे के लिए येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने जारी किया था अलर्ट

दरअसल, मौसम विभाग ने शनिवार को ही छत्तीसगढ़ के कई इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया था. जिसमें धमतरी जिला भी शामिल था. मौसम विभाग ने प्रदेश में 48 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया था. जिसके बाद आज शहर और उसके आसपास के इलाकों में कई घंटों तक लगातार बारिश हुई है. तेज बारिश के कारण शहर समेत ग्रामीण अंचल को पानी-पानी कर दिया है. जिस तरह का मौसम अभी भी बना हुआ है और आसमान में घने काले बादल छाए हुए हैं, लोगों का कहना है कि फिलहाल बारिश रूकने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं.

Last Updated : Aug 9, 2020, 4:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.