धमतरी: रविवार को एक लग्जरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में दो लोग जख्मी हुए हैं, जिन्हें धमतरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
![Passenger injured by bus overturning in Dhamtari](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-dmt-01-accident-photo-cg10011_17112019110551_1711f_1573968951_748.jpg)
घायलों का इलाज जारी
बताया जा रहा है कि बस जगदलपुर से दुर्ग के लिए निकली थी. इसी दौरान गुरुर थाना क्षेत्र के जगतरा गांव के पास पहुंचते ही बस अनियंत्रित होकर पटल गई. इधर बस पलटते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया. बस में सवार कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. जबकि दो यात्रियों को ज्यादा चोंट आने की वजह से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां घायलों का इलाज जारी है. बस में सवार बाकी यात्री सुरक्षित हैं.